Wednesday, 2 March 2022

दुमका 02 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -208

 दुमका 02 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -208


बाल यौन शोषण एवं बाल दुव्र्यवहार को रोकना समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी ........ उपायुक्त,दुमका


समाहरणालय सभागार में बाल यौन शोषण एवं बाल दुव्र्यवहार को रोकने के लिए ‘‘न्याय के लिए बढ़ते कदम‘‘ पर एक दिवसीय ‘‘जन-संवाद‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों ने मिलकर मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन ग्राम ज्योेति एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। 

मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि बाल शोषण की बुनियाद समाज से होती है । वैसे बच्चें जिनके माता पिता इस दुनियां में नहीं है, अगर है तो रोजी रोटी के लिए किसी दूसरे जगह जाते है या रहते है। वैसे बच्चों के साथ यौन शोषण एवं बाल दुव्र्यापार जैसी घटनाएं होती है। इस घटनाओं को रोकना समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इस सामाजिक बुराई को हम एकजुट होकर सामूहिक रूप से समाप्त करना होगा। उपायुक्त द्वारा यह भी कहा कि समाजिक बुराई के शिकार बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है, समाज छुटता है। जिला प्रशासन की ओर से ऐेसे बच्चों को मुआवजा दिया जाने का प्रावाधान है। हमें जूर्म करने वाले व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटना होगा जिससे समाज में फिर से कोई जुर्म ना हो। 

जिले के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि हमारे जिले में इस प्रकार की घटनाओ को रोकने के लिए विशेष किशोर पुलिस ईकाई का गठन किया गया है। जिले में जहां भी इस तरह की घटनाएं होती है, संबंधित विभाग को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई किया जाता है । सभी थानों में बाल मित्र काॅर्नर बनाया गया है। सभी थानों में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। हम चाहेंगे की समाज की इस बुराई को हम सब एकजुट होकर सामाप्त करने का शपथ ले। 


कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन के कन्भेनर द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया कि आज इस जन-संवाद के माध्यम से  समुदाय में बच्चों के साथ बाल यौन शोषण एवं बाल दुव्र्यवहार जैसी घटनाएं ना हो,। यदि ऐसी घटनाएं घटती है तो बच्चों को न्याय का अधिकार मिले, इस पर हम सभी की जिम्मेदारी है।  NCRB-2019 के आंकड़ों के अनुसार प्रति 1 घंटे में 3 बच्चो के साथ दुर्व्यवहार होता है। इसके बचाव के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी बच्चे के साथ इस प्रकार की घटनाएं होती है तो वे निश्चित रूपे से 1098 टाॅल फ्री नं पर काॅल करें तथा साथ ही साथ नजदीकी थाना में सूचित करें। अभिभावक अपने बच्चें का ख्याल रखें ताकि इस प्रकार की घटनाएं ना हों। 


जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, प्रकाश चन्द्र जी द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए जिला समाज कल्याण शाखा हमेशा तत्परता से कार्य कर रही है। जो माता पिता अपने बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ है या अनाथ है उनके लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था जिले में की गई है। बच्चों को कई ऐसी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 


बाल कल्याण समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि हम सभी बच्चों के पुनर्वासन पर कार्य तो कर रहे है। लेकिन हमारी यहां ट्रेफिकिंग के अब भी ऐसे मामले है जिनका रिर्पोटिंग नहीं हो रहा है। कहीं न कहीं अभिभावक ये समझते है कि इसमें उनके मान सम्मान का मामला है। अभिभावकों को इस विषय पर जागरूक करने की आवश्यकता है। 


चेतना विकास के निदेशक द्वारा बताया गया कि समाज में इस प्रकार की कुरितियों को समाप्त करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की आवश्यकता है। Child Friendly Society बनाने की आवश्यकता है। अगर हम Child Friendly Society बनाते है तो हम सभी जिम्मेदार होंगे बच्चों की सुरक्षा के प्रति। 


अंत में सभी प्रतिभागियों ने उपायुक्त, दुमका से आग्रह किया कि दुमका जिला को बाल यौन शोषण, बाल दुव्र्यवहार, बाल दुव्र्यापार एवं बाल श्रम से मुक्त बनाने के लिए हमारे कदम से कदम मिलाने की बात कही। ताकि हम सब दुमका जिले को बाल मित्र जिला बनाने की कल्पना कर सके।  


मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन के कन्भेनर आभा ,अरूण शर्मा, चेतना विकास के निदेशक रानी, किशोर न्याय बोर्ड से  किरण तिवारी, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण, डालसा के पारा लीगल वाॅलेन्टियर,  पीआरआई से मुखिया ,  सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन के सदस्य,चाईल्डलाईन के समन्वयक एवं टीम मेम्बर, एवं गांव से आए किशोर एवं किशोरियां उपस्थित थे।उक्त कार्यशाला को सफल बनाने में इस सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment