Wednesday, 2 March 2022

दिनांक- 26 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-197

 दिनांक- 26 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-197


निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता- 'मेरा वोट मेरा भविष्य - एक वोट की ताकत'' थीम के प्रचार प्रसार हेतु संत जोसेफ विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल  पदाधिकारी महेश्वेर महतो द्वारा जानकारी दी गई कि National Voter Awareness Contest के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2022 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की गई है। हर एक मत के महत्व को विभिन्न रचनात्मक माध्यमों से समझाने के उद्देश्य से इसका थीम:- मेरा मत मेरा भविष्य है- एक वोट की शक्ति (“My Vote is My Future – Power of One Vote”) निर्धारित किया गया है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी  के  द्वारा एतदं कि महत्ता  ऐवं  वोटर बनने कि प्रक्रिया, मतदान के प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया।

स्वीप के तहत् राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा एवं रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास है। यह प्रतियोगिता सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए है तथा सभी की सहभागिता से लोकतंत्र में एक मत के महत्व को प्रदर्शित करने वाले विचारों एवं सामग्रियों को प्रदर्शित करने का माध्यम है। इस मौके अनुमंडल पदाधिकारी  ने कहा कि दुमका जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, आएये इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुरस्कार जीतकर जिला को गौरव प्रदान करें।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment