दुमका 01अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0367
इंडोर स्टेडियम दुमका में ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ पावर हाउस फिटनेस क्लब जीम दुमका के द्वारा स्वीप कोषांग के तहत संताल परगना क्लासिक बाॅडी बिल्डींग चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पर अपर समाहर्ता सुनील कुमार ने कहा कि स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरुकता हेतु कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है। आप सभी 19 मई को मतदान करने अवश्य जायें। लोेकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू ने कहा कि अपने और अपने आस-पास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरुक करें। आपका एक वोट लोकतंत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। सभी योग्य मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर चुनाव के दिन मतदान केन्द्र पर अवश्य जाय और मतदान करें।
लगभग तीन घंटे तक चली संताल परगना क्लासिक बाॅडी बिल्डींग चैम्पीयनशिप 2019 के विनर (प्रथम) स्थान पर धनबाद के मनीशंकर कुमार रहे वही रनर (द्वितीय) स्थान पर टाटा के प्रवीण महतो रहे।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में मनीष कुमार, चंद्रेश सिंह, अमीत गोप, देवोजीत, सुभाष गुप्ता, सुजीत बामन उपस्थित थे।
इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को अपर समाहर्ता सुनील कुमार, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू, एनडीसी दुमका रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने कप, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसवर पर दुमका जिला के सचिव संजय यादव, रविन्द्र बास्की, सुमन यादव, मंगल सिंह, उमाषंकर चौबे, नयन कुमार, महेश कुमार, उत्तम यादव, ज्ञान प्रकाश, जय प्रकाश तिवारी, अमीत कुमार, राजू शर्मा, गुरु राजू मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, निर्मल दूबे, चंद्रशेखर पाण्डे, सुनील दास, मंजय यादव, बमबम सिंह, सौरभ, पंकज भंडारी, शुभम कुमार, आर्थदीप, मिटठू, विनोद शर्मा, संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
No comments:
Post a Comment