Monday 8 April 2019

दुमका 08 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0398

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के तत्वधान में राज्य स्तरीय बाल समागम-सह-कस्तूरबा संगम 2019, 9 एवं 10 अप्रैल को खेलगांव होटवार रांची में आयोजित किया गया है। इस समागम में भाग लेने हेतु दुमका जिले में आयोजित कस्तूरबा संगम में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कस्तूरबा विद्यालयों के छात्राओं को बस के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए होटवार रांची भेजा गया। बस को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन ने रवाना किया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी बेहतर प्रदर्षन करें एवं आयोजित प्रतियोगिता में सफल रहे। अपने आचरण एवं प्रदर्षन से ना सिर्फ अपने विद्यालय बिल्की दुमका जिला का नाम रौषन करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन की ओर से मै आप सभी को शुभकामनाऐं देता हँू। 
इस अवसर पर बस के साथ मसलिया बीपीओ मार्षल रिषिराज टुडू, पारा षिक्षक मसलिया मिथुन नंदी एवं सहायक षिक्षक उत्क्रमित उच्च विद्यालय निष्चितपुर अवधेष पाण्डेय को भेजा गया।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...


No comments:

Post a Comment