दुमका 08 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0663
कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल दुमका के 32 युवाओं को कर्नाटक रोजगार हेतु भेजा गया। कल्याण गुरुकुल दुमका में 45 दिनों का प्रशिक्षण इन सभी 32 युवाओं को दी गई। समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने बस को हरी झंडी दिखाकर इन्हे विधा किया।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि कल्याण गुरुकुल जिस निष्ठा से झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के युवाओं को सुरक्षित रोजगार प्रदान करने के प्रति काम कर रही है, वह सराहनीय है। उन्होंने युवाओं के आगे के सफल जीवन के लिए बधाई दी। उन्होंने युवाओं से लगन व ईमानदारी से काम करने एवं सुरक्षित रहने की अपील की। वहीं छात्रो से अपने साथी युवाओं को भी कल्याण गुरुकुल के बारे में बताने को कहा।
ज्ञात हो कि कल्याण गुरुकुल दुमका की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। जिससे अबतक लगभग 1200 छात्रों को रोजगार मिल चुका है। पूरे झारखंड में 25 कल्याण गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अबतक 10000 से अधिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के युवाओं को देश एवं विदेशों के नामी कम्पनी में नियोजित किया जा चुका है।
इस अवसर पर कल्याण गुरुकुल के रघुनाथ राय, निरंजन कुमार राय, अमन राज, गौरव कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment