Tuesday 11 June 2019

दिनांक-10 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-675

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश दिया है कि 21 जून 2019 को "पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर पूरे जिले में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग दिवस के अवसर पर योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा । 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इनडोर स्टेडियम दुमका में प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि "पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर सभी पंचायतों,प्रखंडों,अनुमंडल स्तर तथा जिला स्तर पर योग दिवस समारोह का आयोजन सामूहिक रूप से किया जाएगा । कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विशेष रूप से महाविद्यालय, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, पुलिसकर्मी सहिया,एएनएम अन्य स्वास्थ्य कर्मी, जनप्रतिनिधियों, योग प्रशिक्षकों आदि की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 13 तथा 14 जून को योग कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक खेलकूद लोक संगीत एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 15 जून को प्रातः 6:30 बजे से 9:30 बजे तक रन फॉर योग का आयोजन किया जाएगा। 17, 18 एवं 19 जून को प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक सामान्य योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 20 जून को 4:00 अपराहन से 6:00 अपराह्न तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग की महत्ता विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।

No comments:

Post a Comment