दुमका 09 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0668
राजकीय श्रावणी मेला 2019 की तैयारियों के लेकर उप विकास आयुक्त के गोपनीय शाखा में वरीय अधिकारियों के साथ उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन ने एक समीक्षात्म बैठक किया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न देशों के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं। उन्होंने निदेश दिया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तृत योजना बनाये और इस बात का ध्यान रखा जाय कि पिछले वर्ष श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओ से बेहतर सुविधायें दी जा सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को विश्राम करने की प्रर्याप्त प्रबंध किये जाय। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। श्रद्धालुओं के लिए 1500 शैय्या वाले टेंट सिटी का निर्माण, सूचना सहायता केन्द्र, आवष्यक सुविधाओं से सम्पन्न अस्पताल, ऐंबुलेंस, चिकित्सक, पारा मेडिकल सुविधायें उपलब्ध हो। नये प्रखंड कार्यालय के पास पुलिस के कर्मियों के लिए 400 शैय्या वाले टेंट सिटी, दर्शनिया टीकर के पास 250 शैय्या वाले टेंट सिटी एवं हंसडीहा में 150 शैय्या वाले टेंट सिटी का निर्माण किया जाय। श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल पर पेयजल, शौचालय, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने संबंधित विभाग को निदेष दिया कि पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने संबधित विभाग को निदेष दिया कि पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। कोई भी पहुंच पथ अंधकार में नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रसाद के लिए अलग से काउंटर बनाए जाए जहां अलग-अलग दर के प्रसाद के पैकेट श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध हो। उन्होंने निर्देश दिया कि बासुकीनाथ धाम स्थित सभी दुकान, होटल एवं धर्मशाला में डस्टबिन अवष्य रखे जाय, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने दुमका से बासुकीनाथ के पथ की मरम्मती के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जितने भी कांवरिया रूट लाइन हैं उसकी बेहतर ढंग से साफ-सफाई रंग रोगन का कार्य किया जाए एवं सभी यात्री शेड में शौचालय की व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि शिवगंगा के चारों ओर तथा संस्कार मंडप में आयरन बैरिकेडिंग की जाय। मेला क्षेत्र में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था रहे। उन्होंने निदेष दिया कि पूरे मेला क्षेत्र में प्रर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। उन्होंने श्रावणी मेला में कार्यरत सभी विभाग के अधिकारियों को निदेष दिया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित निविदा की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करना सुनिष्चित करें।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमंुडी, नगर परिषद बासुकिनाथ के कार्यापालक अभियंता सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment