Wednesday, 7 August 2019

दिनांक-07 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1251

आज और कल भक्ति संगीत में सराबोर होगा बासुकीनाथ धाम...

"रुद्रनाद" सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति...

टी सीरीज और जानेमाने प्रतिष्टित कलाकार के भक्ति गीतों से गूँजेगा बासुकीनाथ...

श्रावणी मेला के 22 वें दिन से "रुद्रनाद" सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बुधवार तथा गुरुवार को दो दिनों तक इस कार्यक्रम का आयोजन मयूराक्षी कला मंच पर की जायेगी। संध्या 6 बजे से 10 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। एक ही मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। टी सीरीज और जानेमाने प्रतिष्टित कलाकार के भक्ति गीतों से पूरा बासुकीनाथ भक्तिमय होगा।

यूँ तो श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक दिन मयूराक्षी कला मंच पर पूरे दिन भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय तथा जानेमाने कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं लेकिन "रुद्रनाद" सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक ही मंच पर सभी एक से बढ़कर एक प्रतिष्टित कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे। मेला क्षेत्र में लगे एलईडी स्क्रीन पर इसका प्रसारण भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगनिस कार्यक्रम को देख सकें।

No comments:

Post a Comment