Thursday, 1 August 2019

दिनांक-1 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1201

भीड़ कम हो या अधिक सुरक्षा बल के जवान रहते हैं अपने कर्तव्य पर...

पुलिस अधीक्षक भी रुट लाइन में उपस्थित...

श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी नही रहे,वे पूरी आस्था के साथ अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर सकें इसे ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश द्वारा समय समय पर रुट लाइन का निरीक्षण कर सुरक्षा बल के जवानों को निदेशित किया जाता है। श्रावणी मेला के 16वें दिन भी पुलिस अधीक्षक मेला क्षेत्र में उपस्थित थे तथा प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवानों को निदेश दे रहे थे।

बासुकीनाथ पहुँचकर अब तक लाखों लोग जलार्पण कर चुके हैं।श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में सुरक्षा बल के जवानों की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। मंदिर के पट खुलते ही सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड में रहते हैं। ऐसे तो 24×7 वे अपने कर्तव्य पर ही रहते हैं। पूरे मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण हेतु अलग अलग फोर्सेस पूरे मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किये गए हैं। एटीएस से लेकर अन्य सुरक्षा बल के जवान आपको मेला क्षेत्र में दिख जाएंगे।


No comments:

Post a Comment