Saturday, 3 August 2019

दिनांक-2 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1214

उप विकास आयुक्त ने श्रद्धालुओं से की बात...

श्रद्धालुओं ने कहा सर बहुत अच्छा है व्यवस्था...

श्रावणी मेला के 17 वें दिन श्रद्धालु सुबह से ही लगातार जलार्पण कर रहे थे ।इसी बीच उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने बासुकीनाथ पहुँचकर रुट।लाइन का निरीक्षण किया एवम प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कई निदेश दिए।उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कतार में दौड़ें नहीं इसे सुनिश्चित करें।श्रद्धालुओं से बात करें अगर कोई तकलीफ है तो उसे दूर करने का प्रयास करें।श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की जानकारी दें ताकि श्रद्धालु सुविधाओं का लाभ ले सकें। 

इस दौरान उन्होंने कतारबद्ध श्रद्धालुओं से बात की।श्रद्धालुओं ने कहा सर व्यवस्था अच्छी है-लोग अच्छे हैं हमें कोई तकलीफ नहीं हुई।श्रद्धालुओं ने कहा कि सर स्पर्श पूजा हमेशा यहाँ होता रहे इसपर थोड़ा विचार किया जाय।हम सभी सावन के महीने में बाबा की पूजा स्पर्श कर करना चाहते हैं।उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन आपके आस्था का सम्मान करती है। अर्घा सिस्टम श्रद्धालुओं के तादाद को देखते हुए लगायी जाती है श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को छोड़कर बाकी दिनों में स्पर्श पूजा ही यहां होती है।


No comments:

Post a Comment