Saturday, 3 August 2019

दिनांक-2 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1215

दीदी कैफ़े पहुँचकर उप विकास आयुक्त ने भोजन कर रहे श्रद्धालुओं से की बात...

उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित दीदी कैफ़े पहुँचकर भोजन कर रहे श्रद्धालुओं से बात चीत की। बिहार की श्रद्धालु ने बताया कि टेंट सिटी में विश्राम कर रही थी। भूख लगी तो भोजन करने के लिए टेंट सिटी से बाहर निकली।बाहर निकलते ही दीदियों को खाना परोसते देखी तो मैं भी खाना खाने पहुँच गयी।जितना सुंदर भोजन है उतना ही सुंदर इन दीदियों को व्यवहार है ।एक क्षण के।लिए लगा मानो घर पर ही भोजन कर रही हूं। श्रद्धालु ने बताया कि भोजन का दर भी बहुत ही मामूली है। 

उप विकास आयुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कहा कि स्वच्छ्ता बनाये रखें।खाना के गुणवत्ता को इसी तरह से बनाये रखें ।गुणवत्ता से समझौता नहीं करें।बचे दिनों में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा निःस्वार्थ भाव से करें।

No comments:

Post a Comment