Wednesday, 7 August 2019

दिनांक-4 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1232

पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से की बात...

टेंट सिटी पहुँचकर श्रद्धालुओं से हाल चाल पूछा-विधि व्यवस्था का भी लिया जायजा...

श्रद्धालुओं से कहा आपकी पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा गया है...

आपकी आस्था का एहसास जिला प्रशासन को है...

तीसरी सोमवारी को लेकर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने पुलिस के अधिकारियों के।साथ बैठक की इसके उपरांत मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।इस।दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों को कई आवश्यक दिशा निदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिस के जवान अपने अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित रहें।आपकी ड्यूटी जहाँ पर दी गयी है वह स्थान किसी कीमत पर खाली नहीं रहे इसका ध्यान रखें। तन और मन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठनाई नहीं हो इसका ध्यान रखें।

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने टेंट सिटी पहुँचकर श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था का अवलोकन किया ।इस दौरान उन्होंने पुलिस के अधिकारी को निदेश दिया कि श्रद्धालुओं को तकलीफ नहीं हो इसका ध्यान रखें।अगर कोई श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी हो तो उन्हें जरूरी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराएं। 

पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से बात की एवं उनसे हाल चाल पूछा ।उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि पूजा अर्चना करने में आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। आपको किसी प्रकार की कोई कठनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

No comments:

Post a Comment