Monday, 19 August 2019

दिनांक-19 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1313

दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड में सखी मंडल की दीदीयां आधुनिक तरीके से खेती की विधि अपना रही हैं। इनमें से ही बनवारा पंचायत के परिपा गाँव की दीदी विधि से धान की रोपाई की हैं। इस विधि में धान के पौधों को 8 से 10 इंच की दूरी पर लगायी है। जिससे निकाई कोड़ाई के दौरान कोनोवीडर चला कर खर पतवार का नियंत्रण किया जा सकता है। इससे कम मजदूरी खर्चों में और आसानी से किया जा सकता है और इसमें उपज भी अधिक होता है। जेएसएलपीएस के सहयोग से प्रत्येक गाँव में आजीविका कृषक सखी का चयन किया गया है और उन्हे इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। आजीविका कृषक सखी ना केवल आधुनिक तकनीक अपितु अधिक से अधिक गाँव में पाए जाने वाले संसाधन जैसे गोबर, गोमूत्र, नीम पता, नीम बीज, दूध, सोंठ इत्यादि से जैविक दवा जैसे कि निमास्त्र, ब्रह्मास्त्र बीज उपचार के लिए बीजामृत, जैविक खाद के लिए नाडेप तैयार कर रही है। जिसमें खर्च बहुत कम आता है क्यूँकि गाँव में यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है। बनवारा पंचायत के बनवारा गाँव में ही सखी मंडल की दीदी के द्वारा गेंदा फूल की नर्सरी भी किया गया है।



No comments:

Post a Comment