दिनांक-3 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1218
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दर्शनिया टिकर स्थित टेंट सिटी में रेत से बने शिवलिंग तथा बासुकीनाथ स्थित टेंट सिटी में रेत से बने भगवान शिव की प्रतिमा का फीता काटकर उदघाटन किया।आंध्र प्रदेश से आये कलाकार बालाजी वाराप्रसाद द्वारा रेत से हिमालय के साथ भगवान शिव की भव्य प्रतिमा तथा रेत से शिवलिंग बनायी गयी है।श्रावणी मेला के दौरान देश विदेश से श्रद्धालु फ़ौज़दारी नाथ के दरबार पहुँचते हैं । श्रद्धालुओं को एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थायें की गयी हैं। इसी क्रम में बासुकीनाथ स्थित टेंट सिटी के परिसर में इस प्रतिमा को बनाने में बालू और विभिन्न रंगों का प्रयोग किया गया है। दर्शनिया टिकर में रेत से शिवलिंग भी बनाया गया है। रेत बनाये शिवलिंग और प्रतिमा को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन लाइट भी लगाए गए हैं। यह प्रतिमा सेल्फी पॉइंट के रूप में भी कार्य कर रहा है।श्रद्धालु यहां खूब सेल्फी लेते हैं।
No comments:
Post a Comment