Saturday, 3 August 2019

दिनांक-03 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1223

दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी के अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान, मक्का, दलहन, तिलहन के आच्छादन के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई । उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ई मार्केटिंग से जुड़े किसानों को मोबाइल क्रय के लिए दी जाने वाली राशि शीघ्र उनके खाते में भेज दी जाए। साथ ही 10 अगस्त को इनडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया जाए एवं बाजार मूल्य एवं कृषि तकनीक हेतु उपयोग की जानकारी दी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मी ,लैंप्स कर्मी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कि लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने हेतु कार्य करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ,जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह परियोजना निदेशक आत्मा दिवेश कुमार सिंह डीडीएम नाबार्ड आदि सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment