Sunday 28 August 2016

दुमका, 28 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 532 
बाबा नगरिया दूर है जाना जरुर है...
भादो माह में भी श्रद्धालु काफी तादाद में वासुकिनाथ धाम आ रहे हैं। भारी गर्मी होने के बावजूद श्रद्धालु बाबा पर जर्लापण करने आ रहे हैं। सुबह सवेरे ही श्रद्धालु केसरिया रंग के वस्त्र में गंगाजल के साथ बाबा पर जर्लापण के लिए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। सभी छोटे बड़े दुकान में श्रद्धालु खूब खरीददारी करते दिखे। सूचना सहायता कर्मी, सुरक्षा कर्मी सभी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात थे। सूचना सहायता कर्मियों द्वारा बिछड़ो को मिलाया जा रहा है।
कल की अपेक्षा आज जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की कमी दिखाई दी। लेकिन सभी लोग कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे थे।
आज शाम 4 बजे तक लगभग 10516 श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया समाचार लिखे जाने तक जलार्पण जारी था। सभी श्रद्धालु अपनी मनोकमना मांग कर अपने घर लौट रहे हैं।



दुमका, 28 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 531 
2018 तक पूरे राज्य को हरहाल में खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे प्राप्त करने के लिए जिलावार लक्ष्य बनया गया है। जिसमें साहेबगंज को 2016-2017 में ओडीएफ करना है। पाकुड़ तथा दुमका जिला के लक्षित प्रखंडों जिसमें पाकुड़ से 2 तथा दुमका से 3 क्रमषः जामा, मसलिया तथा काठीकुण्ड को इस वित्तीय वर्ष 2016-17 में ओडीएफ करना है। यह बात प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने एसडीसी आश्रम रोड दुधानी स्थित सभागार में स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) अन्तर्गत एकदिवसीय कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए कही।
अवसर पर अपने सम्बोधन में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्व में जो एस्बेस्टस सीट लगाया गया था उसे अब बदलकर ढलाई करवाना शुरू किया जाएगा। प्रकृति प्रेरक तथा अन्य महिलाओं से आईईसी प्रचार प्रसार तथा सामुदायिक सहभागिता को सुनिष्चित किया जाएगा तथा जन जन की भागीदारी को सुनिचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति में और भी तेजी लायी जाएगी ताकि लक्ष्य को ससमय प्राप्त किया जा सकेगा। 
कार्यक्रम में अपने स्वागत उद्बोधन में अधीक्षण अभियंता तनवीर अख्तर ने कार्यषाला के उद्देष्य पर विस्तार से चर्चा की। एपीसिंह ने बतलाया कि कैसे हम खुले में शौच से मुक्त झारखण्ड बना सकते हैं। उन्होंने यह भी बतलाया कि बेस लाईन सर्वे में जो त्रुटियां है उसे कैसे दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में रविन्द्र बोहरा, राज्य समन्वयक, पीएमयू, प्रेमचंद जी यूनिसेफ, कार्यपालक अभियंता क्रमषः जितेन्द्र अग्रवाल, मिथिलेष सिंह, तथा प्रत्येक जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने विचार प्रकट किये। 
कार्यक्रम में प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता झारखण्ड अमरेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सृष्टीधर मोदी, यूनिसेफ झारखण्ड राज्य के कुमार प्रेमचन्द, अधीक्षण अभियंता तनवीर अख्तर, राज्य समन्वयक रविन्द्र बोहरा, कार्यपालक अभियंता दुमका मंगल पुर्ति एवं के के वर्मा, कार्यपालक अभियंता साहेबगंज अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता पाकुड़ रासबिहारी सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया, बोरियो, पतना, पाकुडिया, जिला समन्वयक डाॅ0 सरस्वती भाई, नदिम अहमद एवं टी0 के0 डेविड एवं संकुल समन्वयक/प्रखंड समन्वयक प्रेरक आदि उपस्थित थे।   




दुमका, 28 अगस्त 2016    
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 530 
29 अगस्त इंडोर स्टेडियम में होने वाले इंडोर खेलो का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मरांडी द्वारा किया जायेगा। इंडोर स्टेडियम में आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गयी है। खेल कूद संघ के द्वारा इंडोर खेलों का ये 9 वाँ आयोजन है। आयोजन की तैयारियों को लेकर इंडोर स्टेडियम में उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा तथा जिला खेलकूद संघ से जुड़े उमाषंकर चैबे, मदन कुमार, जयराम शर्मा, स्मिता आनन्द, घनष्याम एवं अधिकारीगण सम्मिलित हुए। इंडोर खेल के अन्र्तगत कैरम, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, शतरंज, कराटे एवं स्पोर्टस क्वीज जैसे खेलो का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 29.08.2016 से लेकर 01.09.2016 तक आयोजित किया जायेगा। स्कूली बच्चों सहित आमजनों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। ताईक्वांडो खेल के 25-30 भारवर्ग में शामिल होने वाले प्रतिभागी आनन्द कुमार तथा रोहित के साथ आकांक्षा, साक्षी प्रेरणा आदि कई खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। उसी प्रकार कैरम, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, शतरंज, कराटे एवं स्पोर्टस क्वीज की तैयारी भी जोरों स ेचल रही है। उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने भी बैडमिंटन आॅफिसियल वर्ग के डबल्स मुकाबले में अपना जौहर दिखाने के लिए जमकर पसीना बहाया।
भारत में मार्षल आर्टस के लिए अगर कोई सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाल शब्द है तो वो कराटे है इसमें हाथ और पैर को तलवार और चाइ की तरह प्रयोग किया जाता है इसे बेस्ट सेल्फ डिफेंस माना गया है। वहीं ताईक्वान्डो कोरिया से निकली कला है एवं 5000 साल पुरानी है। ताईक्वान्डो को इसकी तेज और घूमती हुई ऊँची किक की वजह से दुनिया में जाना जाता हैं और यह दुनिया का पहला ऐसा मार्षल आर्ट है जिसे ओलंपिक में जगह मिली हुई है। इसी प्रकार चेस, बैडमिंटन, कैरम और स्पोर्ट क्वीज जैसे प्रतियोगिता आयोजन से वास्तव में वह दिन दूर नहीं है जब दुमका के बच्चे देष में इस जिले का नाम रोषन करेंगे।









Saturday 27 August 2016

दुमका, 27 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 529 
हर हर महादेव के नारे से गूंज रहा है बासुकिनाथ धाम
आज बासुकिनाथ धाम भादो माह में भी श्रद्धलुओं का ताँता लगा रहा। श्रद्धालुओं की कतार शिवगंगा के चारों ओर तक थी। काफी बड़ी तादाद में श्रदालु आज बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं।
हर हर महादेव के नारे हाथ में गंगाजल और पैर में छाले के साथ श्राद्धलु बाबा पर लगातार जलार्पण कर रहे हैं। प्रातः 4 बजे से ही श्राद्धलु शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं। 4 बजे तक लगभग 30612 हजार श्रद्धलुओं न्र बाबा पर जलार्पण किया तथा जलार्पण अब भी जारी है। सुरक्षा कर्मी भी जगह जगह तैनात है ताकि श्राद्धलु सही सलामत बाबा पर जलार्पण कर पाए।





दुमका, 27 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 528 
दुमका में होगी वीर बैजल की शूटिंग 
- अवधेष कुमार पाण्डेय, निदेषक 
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, झारखण्ड रांची 
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेषक अवधेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि झारखण्ड की फिल्म नीति 2015 के प्रावधानों के तहत वीर बैजल फिल्म के निर्माण के लिए शुटिंग की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने दुमका में बेगम जान फिल्म की शूटिंग के बाद वीर बैजल की शूटिंग की अनुमति प्रदान की है। इससे दुमका में फिल्मों के शूटिंग को बढ़ावा मिलेगा तथा देष में बनने वाली अन्य बड़ी फिल्मों का भी यहां फिल्मांकन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वीर बैजल फिल्म के निर्देषक प्रबाल महतो हैं। इस फिल्म का फिल्मांकन 1 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2016 के बीच दुमका के अलावा रांची, खूंटी, गोड्डा, साहेबगंज एवं पूर्वी सिंहभूम में भी किया जायेगा। 



दुमका, 27 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 527 
आंखों से ही हम सृष्टि का सौन्दर्य देख सकते हैं
- डा लोईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री, झारखण्ड 
झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने सिदो कान्हु कान्हु नेत्र अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा लोईस मरांडी ने कहा कि दुमका में नेत्र रोगों के लिए कोई समर्पित अस्पताल उपलब्ध नहीं था। इसकी वजह से सामान्य नेत्र रोग की चिकित्सा के लिए भी दुमका से बाहर जाना पड़ता था। कई लोग चिकित्सा के अभाव में कम रौषनी के साथ जीवन जी रहे थे। हम सब जानते हैं कि जीवन में आंखों का विषेष महत्व है। जीवन का और सृष्टि का सौन्दर्य का पहला साक्षात्कार आंखों के माध्यम से ही होता है। इसलिए हमें आंख से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरत नेत्र रोग विषेषज्ञ से परामर्ष लेना चाहिए। अब एक समर्पित नेत्र रोग अस्पताल है जहाँ न केवल दुमका के बल्कि पूरे संताल परगना के नेत्र रोगी चिकित्सा के लिए आ सकते हैं। मंत्री ने ममता छाया संस्था द्वारा संचालित अस्पताल के सीएमडी मयंक भूषण से यह कहा कि वे अस्पताल के प्रबंधन एवं चिकित्सा में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखें। इस अवसर पर डा लोईस मरांडी ने कहा कि जल्द ही मेडिकल काॅलेज का षिलान्यास दुमका में होगा। सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई हैं। 
इस अवसर पर नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि मुझे विष्वास है कि दुमका के लिए एक दिन यह गौरव का करण बनेगा। यह सेवा और चिकित्सा के लिए ही जाना जायेगा। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक जिले के पदाधिकारी एवं अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।



दुमका, 27 अगस्त 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 526 
इन्डोर स्टेडियम में आज एक अहम कार्यषाला।
29 अगस्त से 13 सितम्बर तक ‘‘खाता खोलो पखवाड़ा’’।

  • 13 सितम्बर तक जिला के सभी प्रखंड छात्र छात्राओं के शत प्रतिषत खाता युक्त प्रखंड घोषित होंगे।
  • लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जायेगें। 

- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के सभी छात्र छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। बीच में किसी प्रकार की लिकेज होने की गुंजाइस ना हो। देष का भविष्य एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने का एक मात्र जरिया है आधार आधारित बैंक खाता। उक्त बातें आज दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इन्डोर स्टेडियम दुमका में स्कूली षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यषाला मंे कही। 
उपायुक्त ने आज कार्यषाला में 29 अगस्त से 13 सितम्बर तक स्कूली छात्र छात्राओं के खाता खोले जाने हेतु ‘‘खाता खोलो पखवाड़ा’’ नाम से अभियान चलाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 13 सितम्बर तक दुमका के सभी प्रखंड शत प्रतिषत छात्र छात्राओं के खाता युक्त प्रखंड घोषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बरतेने वाले चाहे कोई भी हों बख्शे नहीं जायेंगे। 
उपायुक्त ने कहा कि पहले भी सभी बैंक के अधिकारियों एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देष दिये गये थे। लेकिन षिक्षा विभाग और बैंक अधिकारियों द्वारा इस विषय को गम्भीरता से नहीं लिया गया। इस बात को ध्यान में रखते हुए आगामी 29 अगस्त से 13 सितम्बर 2016 तक खाता खोलो पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा। 
उन्होंने कहा कि 29 और 30 अगस्त 2016 को विद्यालय के प्रधानाध्यापक 6 से 14 आयु वर्ग के उन छात्र छात्राओं की सूची बनाये जिनका खाता अबतक नहीं खुला है। उनके अभिभावकों को अवगत करायें कि आधार आधारित बिना खाता खोले उनके बच्चे को पोषाक, स्काॅलरषिप, साईकिल आदि सरकारी लाभ नहीं मिल पायेगा। उन्हांेने कहा कि अगर किसी बच्चे के खाते खोलने में बैंक मैनेजर द्वारा कोताही बरती जाती है तो उनकी नौकरी जब्त होगी। बैंक अधिकारियों को निर्देष देते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे का खाता खुला हुआ है तो उसे जल्द से जल्द आधार संख्या से जोड़ा जाय एवं नये खाते को आधार आधारित ही खोला जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक पूरी तरह से एक सप्ताह बैंक में अपनी हाजरी लगायें एवं सभी छात्र छात्राओं का खाता खुल जाय इसे सुनिष्चित करें। 
उन्होंने कहा कि दुमका झारखण्ड की उपराजधानी है फिर भी, दुमका जिला में छात्र छात्रओं का 50 प्रतिषत ही बैंक खाता खोला जा सका है। यह खेद का विषय है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को इस मिषन को गम्भीरता से लेने एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देष दिया।
उपायुक्त ने कहा कि खाता खोलो पखवाड़ा में ही सभी पेंषनधारियों का खाता भी खोला जाय ताकि उन्हें भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से लाभ मिल सके।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहत्र्ता इन्दु गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिव नारायण यादव, जिला षिक्षा अधीक्षक अरविन्द कुमार, जिला परिषद के उपाध्यक्ष असीम मंडल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बैंकों के बैंक अधिकारी, सभी प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी सीडीपीओ तथा प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित थे।




Friday 26 August 2016

दुमका, 26 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 525 
दुमका की बेटियों को ‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ का लाभ मिले
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
 दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज कहा कि दुमका की बेटियों को मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने जिला के समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की को यह निदेष दिया कि वे इसे एक अभियान का शक्ल दें। उपायुक्त ने कहा कि 2 सितम्बर को मसलिया, रानेष्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी एवं रामगढ़ में तथा 3 सितम्बर को षिकारीपाड़ा, दुमका, जामा सरैयाहाट एवं काठीकुण्ड में विषेष षिविर लगाया जाय। प्रखंड के सभी गांव में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगन बाड़ी सेविकायें घूमघूम कर प्रचार प्रसार करेंगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों चिकित्सा पदाधिकारियों को भी निदेष जारी किया कि वे इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें। उपायुक्त ने षिविर लगाने की जिम्मेदारी तथा लाभुकों को सहयोग प्रदान करने हेतु अभिलेख इत्यादि की जिम्मेदारी सभी सीडीपीओ, महिला सुपरवाईजर तथा आंगनवाड़ी सेविकाओं की रहेगी। षिविर सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी। उपायुक्त ने यह निदेष दिया कि इसे महज एक निर्वाह करने वाले कार्यक्रम के रूप में ना लेकर एक अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए। 
मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना वर्ष 2013 से चल रही है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की बच्चियों को जन्म के साथ सरकार 6 हजार रू0 जन्म के 6 वर्षों तक प्रत्येक वर्ष बच्ची के खाते में जमा करती है तथा कक्षा 9 में पहुंचने पर 4 हजार रू0 तथा 11वीं में पहुंचने पर 7500 रू0 जमा करती है। 12वीं में पूरे वर्ष प्रत्येक माह 200 रू0 एवं 21 वर्ष की अवस्था में 1 लाख 8 हजार रू0 मेच्यूरिटी के रूप राषि प्राप्त होती है। विवाह के समय कन्या को 60 हजार रू0 की राषि एक मुस्त दी जाती है। इसके लिए यह होना चाहिए कि लाभुक के परिवार में केवल दो बच्चे हों तथा लाभुक कन्या का विवाह 18 वर्ष के पूर्व ना हो साथ ही उसकी पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।


दुमका, 26 अगस्त 2016   
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 524 
भादो मेला में भी कांवरियों की सुविधा के लिए व्यवस्थायें रहेंगी...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में भी बड़ी संख्या में कांवरिया आ रहे हैं। पिछले सात दिनांे में भादो मेला के दौरान देवघर में 308737 एवं वासुकिनाथधाम में 137607 कांवरियों ने स्पर्ष जलार्पण किया है। बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी समीक्षा कर कांवरिया आवासन की सुविधा एवं सूचना सहायता कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया। इसी क्रम में उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने आज वासुकिनाथधाम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास एवं पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर तथा मीडिया कर्मियों के साथ मिलकर स्थिति का जायजा लेते हुए उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने सम्पूर्ण स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निदेष दिया है कि प्रखंड कार्यालय के सामने तथा बस स्टैण्ड में सूचना सहायता षिविर सह कांवरिया आवासन केन्द्र शुरू कर दिया जाय। साथ ही मंदिर के निकास द्वार पर उद्घोषणा हेतु सूचना सहायता कर्मी प्रतिनियुक्त किये जायें। उप निदेषक ने बताया कि निदेष के आलोक में कल सुबह से सारी व्यवस्था तथा एक मीडिया सेन्टर भी बहाल हो जायेगा।
भादो माह में जलार्पण निम्न प्रकार रहा है -
दिनांक देवघर  वासुकिनाथधाम
19 अगस्त 15214  7220
20 अगस्त 26804 11610
21 अगस्त 49480 17510
22 अगस्त 35671 15322
23 अगस्त 45696 19990
24 अगस्त 64767 26635
25 अगस्त 71105 39320
कुल - 308737 137607
आज वासुकिनाथधाम में श्रावण माह के बाद पहली बार गिनती हुई जिसमें दान पेटी से कुल 98470/- रू0 प्राप्त हुआ है। गोलक की गिनती नहीं की गई है। इसलिए गोलक की गिनती के उपरांत राषि में वृद्धि की संभावना है। 
आज वासुकिनाथधाम में अपराह्न 4 बजे तक लगभग 13670 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है।

  

दुमका, 22 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 523 
इन्डोर स्पोर्ट्स 2016
29 अगस्त से शुरू होने वाले इन्डोर स्पोर्ट्स को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। विभिन्न विद्यालयों में चयन प्रतियोगिता जोरों पर है। इसी बीच दुमका जिला खेलकूद संघ की आज एक अहम बैठक उमा शंकर चैबे की अध्यक्षता में हुई जिसमें कराटे खेल को इस प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित कुणाल दास, विद्यापति झा, जयराम शर्मा आदि उपस्थित थे। जयराम शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि ताईक्वान्डो के तरह कराटे भी आत्म रक्षा का खेल है। यह भी इन्डोर स्पोटर््स में आता है। कराटे का खेल पिछले वर्ष से आयोजित नहीं हुआ है। इन्डोर स्पोटर््स में इसको शामिल करने से इस खेल के प्रति लोगो का रूझान बढ़ेगा।


दुमका, 22 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 522 
सुब्रतो कप 2016
दुमका जिला के संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोरी तथा जियाजोर दुमका से तीन फुटबाॅल टीम ने साहेबगंज में आयोजित संताल परगना प्रमंडलीय सुब्रतो कप फुटबाॅल में भाग लिया और फाईनल में पहुंच कर तीनों टीमें रनर्स अप रही। तीनो ही टीमों ने सराहनीय प्रदर्षन कर जिले का नाम रौषन किया यह बात जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे ने इनके स्वागत में आयोजित समरोह में कही।  उन्होंने कहा कि संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोरी से बालकों की दो टीम 14 वर्ष से कम आयु वर्ग एवं 17 वर्ष से कम आयु वर्ग टीम का चयन किया गया था जबकि, जियाजोर दुमका से 17 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं की टीम का चयन किया गया था। 
बालक टीम के टीम मनेजर मो0 मैफूजुद्दीन एवं बालिका टीम के मैनेजर फादर सिलवानुस टीम के प्रदर्षन से काफी संतुष्ट थे। आज तीनो ही टीम दुमका आई जिसका स्वागत जिला खेल कूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, फुटबाॅल संघ के संयुक्त सचिव मो0 कमरूद्दीन एवं बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा ने किया तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनायें दी।

Monday 22 August 2016

दुमका, 22 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 521 
उपायुक्त दुमका के समाहरणालय सभागार में राज्य सरकार के भू राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव उदय प्रताप ने आज प्रमंडलस्तरीय भू अर्जन और भमि हस्तांतरण मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि नियमों और प्रावधानों के अनुरूप ही कार्य होना चाहिये। भूमि अर्जन के उपरांत लाभुकों को राषि यथाषीघ्र वितरित की जाये। 
बैठक में सभी अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी एवं निबंधक उपस्थित थे।



दुमका, 22 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 520 
वर्षा से विकास कार्य बाधित न हो...
-बालेष्वर सिंह, आयुक्त 
संताल परगना प्रमंडल, दुमका
 सावन माह की व्यस्तता और भारी वर्षा के कारण पूरे प्रमंडल में विकास कार्य प्रभावित ना हो इसका ध्यान रखें। तकनीकी कार्याें की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा के क्रम में यह बात संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने कहा। आयुक्त ने कहा कि विकास योजनाओं के पूर्व सोषल इम्पैक्त ऐसेसमेंट अर्थात सामाजिक प्रभाव का मूल्यांकन कराना आवष्यक है। सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय से सम्पर्क कर यह कार्य यथाषीघ्र पूरा करें। सड़क, पेयजल, ग्रामीण विकास विद्युत सिंचाई, स्वास्थ्य कृषि, पषुपालन भू-संरक्षण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। आयुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण कृषि और स्वास्थ्य विषेष ध्यान दें।  
बैठक में आयुक्त संताल परगना प्रमंडल दुमका के अलावा कार्यपालक अभियंता राज्य उच्च पथ प्राधिकार, झारखण्ड, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी अनमोल सिंह, आयुक्त के अवर सचिव मदन मोहन झा, अधीक्षण अभियंता पथ, अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई, क्षेत्रीय उप निदेषक स्वास्थ्य सेवायें, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी दुमका, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर एवं भूमि संरक्षण पदाधिकारी दुमका उपस्थित थे।



दुमका, 22 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 519 
जलार्पण
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम में मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक कुल कांवरियों की संख्या 2240643 है। इनमें शीघ्र दर्षनम के माध्यम से 41216 कांवरियों ने जलार्पण किया। चारो सोमवारी मिलाकर डाकबम 15,189 तथा जलार्पण काउन्टर से 363483 कांवरियों ने जलार्पण किया है। 
चढ़ावा
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम में मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक विभिन्न स्रोतों से अबतक कुल आय 16647793 रू0 हो चुकी है। इनमें कुल चढ़ावा चांदी 2134 ग्राम। 2 ग्राम सोना का सिक्का 5 अदद, 10 ग्राम चांदी का सिक्का 344 अदद  एवं 5 ग्राम चांरी का सिक्का 311 अदद बिक्री हुआ। 
स्वास्थ्य षिविर
श्रावणी मेला अवसर पर स्वास्थ्य षिविरों द्वारा मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक कुल 72435 कांवरियों कि चिकित्सा की गई। जिनमें मुख्य प्रषासनिक षिविर से 15574, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 2951, स्वास्थ्य षिविर (सूचना मंडप) 3970, स्वास्थ्य षिविर बस स्टैण्ड 5634,  वासुकिनाथ रेलवे स्टेषन 3420, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथधाम 1672, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 2516, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहारा 1222, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 2712, स्वास्थ्य षिविर बोगली 1109, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 1191, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा 1047, ओ0आर0एस0 काउन्टर सिंह द्वार 5715, 14 बुथों पर एन्टी पोलियो वेक्सिन सेन्टर 21577, विकास भारती स्वास्थ्य केन्द्र (सूचना मंडप) 2125 कांवरियों का इलाज किया गया।
सूचना सहायता षिविर सह निःषुल्क कांवरिया आवासन केन्द्र 
श्रावणी मेला अवसर पर सूचना सहायता षिविर सह निःषुल्क कांवरिया आवासन केन्द्र में मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक कुल 106036 कांवरियों ने विश्राम किया। इनमें वासुकि सूचना सहायता षिविर 24604, बैधनाथ सूचना सहायता षिविर 21800, बस स्टैंड भीतर सूचना सहायता षिविर 23660, बस स्टैंड बाहर सूचना सहायता षिविर 15378, मुख्य प्रदर्षनी षिविर सह सूचना सहायता षिविर 10560, नागेष्वर सूचना सहायता षिविर 9500, हंसडीहा सूचना सहायता षिविर 534 कांवरियों ने विश्राम किया। 
बिछड़ो को मिलाते है
श्रावणी मेला अवसर पर मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक कुल 57264 बिछुडे कांवरियों को मिलाया गया। इनमें मुख्य प्रदर्षनी षिविर सह सूचना सहायता षिविर से 3832, सूचना सहायता षिविर बस स्टैण्ड (भीतर) 7578, मुख्य प्रषासनिक षिविर सूचना सहायता षिविर से 45854 बिछुड़े कांवरियों को मिलाया गया। 


दुमका, 21 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 518 
मनीषा कुमारी सकुषल सौंपी गई अपने परिजनों को...
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बिछड़ों को मिलाये जाने वाले कार्यक्रम के तहत 17 वर्षीय मूक बधिर बालिका मनीषा कुमारी को सकुषल उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सूचना सहायता कर्मी सौरभ मालवीय और अष्विनी मंडल ने लगभग 1185 किलोमीटर का कठिन सफर 39 घंटे में तय कर मनीषा को उनके पिता तथा दादी के हाथों सुपुर्द कर दिया। उप निदेषक अजय नाथ झा ने मनीषा को घर पहुंचाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।  
विदित हो कि उत्तर प्रदेष राज्य के रामपुर जिलान्तर्गत ज्वाला नगर गांव की अषोक कुमार गुप्ता की मूक बधिर बेटी मनीषा कुमारी श्रावणी मेला के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। 19 अगस्त को दुमका के एसपी प्रभात कुमार ने सूचना सहायता कर्मियों के साथ मनीषा को सकुषल घर जाने के लिए विदा किया था। इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने 57 हजार से अधिक बिछड़े हुए लोगों को अपने परिजनों से मिलाया है। 



दुमका, 21 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 517 
खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से 01 सितम्बर 2016 तक इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने वाले इंडोर खेलों की तैयारी पूरे जोरों से जारी है। इंडोर खेलों के अन्तर्गत 6 प्रकार के क्रमशः ताईक्वांडो, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन और स्पोर्ट्स क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिले के स्कूली बच्चों में खासकर बच्चियों में इस खेल को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है। इससे संबंधित पत्र सभी विद्यालयों को भेजा जा चुका है जिसमें अधिकाधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को खेल में शामिल होने हेतु प्रधानाध्यापक से अनुरोध किया गया है। ताइक्वान्डो संघ की स्मिता आनन्द, कैरम संघ के निमाय कान्त झा, शतरंज संघ के घनष्याम, बैडमिंटन संघ के दीपक झा, टेबल टेनिस संघ के राहुल दास तथा स्पोर्टस क्वीज के समन्वयक विद्यापति झा ने अधिकाधिक संख्या में स्कूली बच्चे एवं बच्चियों को इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है। 
इन्डोर स्टेडियम में इन्डोर खेलों के मद्देनजर ताइक्वांडो खेल की तैयारी व्यापक स्तर पर जारी है। इसी के निमित्त बच्चों का वजन जांचा गया। जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव सह मुख्य प्रशिक्षिका स्मिता आनन्द ने बतलाया कि इस बार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। विशेषकर बच्चियों में आत्मरक्षार्थ इस खेल के प्रति अत्यधिक रूचि देखी जा रही है। उन्होंने बतलाया कि वजन के आधार पर प्रतियोगिता लड़के एवं लडकियों के लिए तीन अलग अलग वर्गों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने खिलाडियों से अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने आत्मरक्षा के लिए बच्चियों से अधिक से अधिक संख्या में ताइक्वांडो सीखने की अपील भी की।  
एक खिलाड़ी आनंद कुमार झा ने बतलाया कि इस बार के प्रतियोगिता में मैडल प्राप्त करने के लिए वह नियमित अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने आषा व्यक्त की कि कम से कम एक मैडल वह अवष्य जीतेंगे। प्रवीर, हनीफ, शाम्भवी, भुवन, मैत्री, आदित्या, कृष्णा, अम्बे, आर्या, सुस्मिता, तेजस, विपिन, सप्तदीप, रोहित, प्रथम, प्रकाष, सिद्ध  आदि भी इसी प्रकार की तैयारियों में जुटे हुए हैं।



Sunday 21 August 2016

दुमका, 19 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 516 
भव्यता से आयोजित हो खेलकूद प्रतियोगिता...
जाॅयेस बेसरा, दुमका 
खेल दिवस के अवसर पर भव्यता से आयोजित किये जायें खेलकूद प्रतियोगिता। खेलों की तैयारी एक निष्चित उद्देष्य के साथ होनी चाहिए। ताकि दुमका के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर दुमका का नाम रौषन कर सकें। जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा ने सूचना भवन में आयोजित अगामी 29 अगस्त से आरम्भ होने वाले चार दिवसीय इन्डोर खेलों के तैयारियों के बावत एक बैठक मंे यह बात कही। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अवसर पर अपने सम्बोधन में नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने महिलाओं को बढ़चढ़ कर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने अपने संबोधन में कहा कि आज देष की महिलाओं ने ही रियो ओलम्पिक खेल में भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। इसलिए अगामी इन्डोर खेलों में अधिकाधिक बच्चियों एवं महिलाओं को भाग लेना चाहिए। जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे ने बताया कि इन्डोर खेल के अन्तर्गत ताईक्वान्डो, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम तथा खेल क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।  
इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला खेलकूद संघ के उमाषंकर चैबे, गोविन्द प्रसाद, वरूण कुमार, मदन कुमार, अरविन्द कुमार, विद्यपति झा, दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, अरविन्द कुमार, स्मिता आनन्द, संजय सिंह, संजय कुमार, मो0 कजरूल हुसैन, अभिषेक कुमार मंडल, अनिल कुमार, मनोज कुमार घोष, अंजनी शरण, मुकेष कुमार, अमित कुमार शर्मा, रमेष यादव, गंगाधर शर्मा, अनुराग कुमार, आदि उपस्थित थे। 


दुमका, 19 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 515 
बिछड़ों को मिलाने की पहल मेला को सजीव और संवेदनषील बना देती है...
-प्रभात कुमार, एस.पी.,दुमका 
28 जुलाई से अपने परिजनों से बिछड़ी हुई 17 वर्षीय मूक बधिर बालिका मनीषा कुमारी को उसके घर रामपुर जिला उत्तर प्रदेष भेजा गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बिछड़ों को मिलाये जाने वाले कार्यक्रम के तहत मनीषा को दो सूचना सहायता कर्मी सौरभ मालवीय और अष्विनी मंडल के साथ एक विषेष वाहन से दुमका के एसपी प्रभात कुमार ने विदा किया। इस अवसर पर प्रभात कुमार ने कहा कि बिछड़ों को मिलाने की पहल मेला को सजीव और संवेदनषील बना देती है। टी पीआरडी के कार्यो की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि मेला के पल-पल की जानकारी न केवल मीडिया कर्मियों को बल्कि राज्य के तमाम आलाधिकारी एवं आम जनता को सुलभ हो रही थी। इससे राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारियों को कभी भी कोई जानकारी अलग से लेने की आवष्यकता नहीं पड़ी। 
दुमका के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पिछले 28 जुलाई से मूक बधिर बालिका को आॅफ्टर केयर हाॅम में रखा गया था। समिति के बैंच आॅफ मजिस्ट्रेट ने 10 अगस्त को यह निर्णय लिया कि बालिका के सर्वोत्तम हित में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग दुमका के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम बिछड़ों को हम मिलाते हैं के तहत बालिका को उसके पैतृक निवास उत्तर प्रदेष राज्य के रामपुर जिला में भेजा जाय। इस अवसर पर उप निदेषक जनसम्पर्क ने बताया कि पूरे श्रावणी मेला के दौरान 57 हजार से अधिक बिछडे़ हुए लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुमका प्रभात कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य सिकंदर मंडल, आफ्टर केयर हाॅम के हाउस फादर धर्मेंद्र पाण्डेय, एलपीओ शैलेन्द्र राय एवं बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी तथा जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के सदस्य एवं टीम पीआरडी दुमका एवं देवघर के सदस्य उपस्थित थे।



दुमका, 19 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 514 
राजकीय श्रवणी मेला समारोह 2016 को सफल बनाने में मीडिया के बेहतरीन योगदान को स्वकारते हुए उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा के सौजन्य से सूचना भवन में मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उप निदेषक ने मीडिया के प्रतिनिधियों से आयोेजन को और बेहतर बनाने के सुझाव भी लिए गये। सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने वासुकिनाथधाम में सम्पूर्ण जिला प्रषासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से प्रषंसा की विषेषकर टीम पी आर डी द्वारा चैबीसों घंटे चैकस रहकर दिये गये समाचारों की विषेष रूप से उल्लेख किया। 
अवसर पर उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा के अलावा दुमका के सभी प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रोनिक मीडिया/पत्रिका के संवाददाता राय सच्चिदानन्द, सुमन सिंह शिवशंकर चैधरी, राजीव रंजन, राज कुमार उपाध्याय, आनन्द जयसवाल, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, उज्जवल कुमार, विनय अम्बष्ट, मनोज कुमार वर्मा, दुष्यंत कुमार, कुमार प्रभात, मनोज केशरी, शैलेन्द्र सिन्हा, सुमंगल ओझा, सिकन्दर कुमार, विजय कुमार तिवारी, सुवीर कुमार, राहुल गुप्ता, गौतम कुमार ठाकुर, मृत्युंजय पाण्डेय, विप्लव चक्रवर्ती, रूपम किशोर सिंह, राकेश कुमार, पंचम कुमार झा, संतोष कुमार एवं मो0 मारूफ हसन उपस्थित थे।


दुमका, 18 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 513 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम

जरमुण्डी प्रखंड अन्तर्गत सरडीहा गांव के चैक पर स्थित यात्री शेड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत चलन्त लोक अदालत के माध्यम से ग्रामीणों के बीच श्री संजय कुमार दुबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, सदस्य स्थायी लोक अदालत दुमका श्री परमेन्द्र कुमार अधिवक्ता एवं श्री किंकर मिश्र अधिवक्ता के द्वारा डायन प्रथा, षिक्षा का अधिकार, बाल विवाह बंधुआ मजदूर, मनरेगा, मोटर विहिकल एक्ट के बारे में कानूनी जानकारी दी गयी साथ ही श्रावणी मेला में मुख्य प्रदर्षनी षिविर में लगा जिला विधिक जागरूकता षिविर का भी समापन किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के कर्मी श्री जितेन्द्र मण्डल, सहायक श्री विनोद मुर्मू, अनुसेवक पीएलवी श्री नवीन प्रसाद, श्री जीवेष खिरहर एवं श्री अरूण कुमार भी उपस्थित थे।


दुमका, 17 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 512 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम

मन में अगर  विष्वास हो कोई भी कार्य असंभव नही। इस बार की व्यवस्था पिछले दस वर्षों की अपेक्षा अच्छी थी। देष दुनिया से आये श्रद्धालु एक अच्छा संदेष लेकर अपने घर को गये। मुझे विष्वास है कि यहा की गई व्यवस्था का अनुसरण देष में आयोजित होने वाले बड़े मेले में किया जायेगा। उक्त बातें संथाल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 के सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि इस बार की व्यवस्था की जितनी भी साराहना की जाय कम है। उन्होंने दुमका और देवघर के उपायुक्त को मेला के दौरान हर छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने, पेयजल, लाईट, एवं शौचालय की व्यवस्था पर विषेष ध्यान दिया गया था इसके लिए मैं सभी विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ। 
सम्मान समारोह में अभय कान्त प्रसाद को विषेष रूप से उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। नेत्रहीन बाल गायक सीताराम भारती एवं नर्तक गणेष मरीक और सागर मरीक तीनों को 5-5 हजार रू0 नकद पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एसडीएम जिषान कमर, पुलिस उपाधीक्षक रौषन गुड़िया, सुषील कुमार पाठक, अषोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, बीके सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा, बीडीओ जरमुण्डी संजय कुमार दास, सीओ जरमुण्डी परमेष कुषवाहा, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटु कुमार लाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ज्योति कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा बीकेसाहा, डा रमेष कुमार, डा विजय कुमार तिवारी, एमपीडब्ल्यू आनन्द कुमार झा एवं बेहतर कवरेज के लिए पत्रकारों को सम्मानित करने की घोषणा की गई। वहां उपस्थित स्थानीय पत्रकार रूपेष कुमार लाली, आदित्य पत्रलेख, अक्षय विष्वास, अजय भारती, शंभू नाथ पंडा ने प्रषस्ति पत्र प्राप्त किया।        
इस अवसर पर संथाल परगना के डीआईजी देव बिहारी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जब सभी इतने अनुभवी लोग एक साथ मिलकर एक टीम की तरह कार्य करेंगे तो वो टीम को सफल होना है और वह टीम सफल हुआ। उन्होंने कहा वासुकिनाथधाम में हर समय मौजूद नही होता था लेकिन कोच अगर खेल के समय मैदान में मौजूद न हो तो समझ लिजीये की उसे अपने खिलाड़ियों पर पूरा विष्वास है। मुझे पूरा विष्वास था कि टीम दुमका इस बार जीतेगी। उन्होंने कहा कि मेला की सुविधा इतनी अद्भुत थी की इसकी चर्चा गांव-गांव एवं गली-गली में हो रही है। और इसका परिणाम यह निकला की वैसे भी लोग इस बार वासुकिनाथधाम आये जो नहीं आने वाले थे। उन्होंने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी वासुकिनाथधाम में बिल्कुल नये थे लेकिन उनके कार्य करने की तरीका किसी अनुभवी से कम नही था। उन्होंने कहा कि अगर आपके मन में श्रद्धा है तो नया पुराना कुछ भी नही होता आपकी प्रतिबधता आपकी सफलता तक पहुंचाती है।
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष के अपेक्षा पाँच लाख से अधिक श्रद्धालु का वासुकिनाथधाम में आना यही हमारी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आस्था के सैलाब की सेवा करने का मौका अगर मुझे मिले तो अपना जीवन धन्य समझूंगा उन्होंने कहा कि मैं तहे दिल से राज्य सरकार एवं संथाल परगना के आयुक्त को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने राषि की कमी महसूस नही होने दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की विधि व्यवस्था के लिए मैं सभी समाजिक कार्यकर्ता मेला में जुुटे लोग सभी पदाधिकारी, सभी पुलिस कर्मी, सभी सुरक्षा कर्मी, दण्डाधिकारी पदाधिकारी, मीडिया कर्मी को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि वासुकिनाथधाम की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए मैं सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति से काफी परेषानी हुई थी लेकिन इस वर्ष पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मात्र से ही सभी पुलिस कर्मी, सभी सुरक्षा कर्मी अपने-अपने स्थान पर समय से पूर्व मौजूद रहते थे इसके लिए मैं पुलिस अधीक्षक को तहे दिल से धन्यवाद देता हँू।
दुमका के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पुलिस कर्मी समय से अपने ड्यूटी पर मौजूद रहते थे। मैने कभी भी उनके चेहरे पर तनाव एवं झुंझलाहट महसूस नहीं किया। इसके लिए मैं सभी सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद देता हँू। उन्होंने कहा कि मेला से पूर्व की गई ब्रीफिंग एवं दिये गये आदेष का सभी सुरक्षाकर्मियों ने निष्ठा से पालन किया है। ड्यूटी को सिर्फ ड्यूटी न समझ कर सेवा की तरह अपनी ड्यूटी को निभाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा की गई व्यवस्था एवं दिषा निर्देष काफी अहम था एवं सभी लोगों ने उसका पालन किया इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हँू।
सभा को अभय कान्त प्रसाद ने भी संबोधित किया तथा सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेला की एक समीक्षा बैठक भी होनी चाहिए।