Monday, 22 August 2016

दुमका, 21 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 518 
मनीषा कुमारी सकुषल सौंपी गई अपने परिजनों को...
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बिछड़ों को मिलाये जाने वाले कार्यक्रम के तहत 17 वर्षीय मूक बधिर बालिका मनीषा कुमारी को सकुषल उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सूचना सहायता कर्मी सौरभ मालवीय और अष्विनी मंडल ने लगभग 1185 किलोमीटर का कठिन सफर 39 घंटे में तय कर मनीषा को उनके पिता तथा दादी के हाथों सुपुर्द कर दिया। उप निदेषक अजय नाथ झा ने मनीषा को घर पहुंचाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।  
विदित हो कि उत्तर प्रदेष राज्य के रामपुर जिलान्तर्गत ज्वाला नगर गांव की अषोक कुमार गुप्ता की मूक बधिर बेटी मनीषा कुमारी श्रावणी मेला के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। 19 अगस्त को दुमका के एसपी प्रभात कुमार ने सूचना सहायता कर्मियों के साथ मनीषा को सकुषल घर जाने के लिए विदा किया था। इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने 57 हजार से अधिक बिछड़े हुए लोगों को अपने परिजनों से मिलाया है। 



No comments:

Post a Comment