Monday, 8 August 2016

दुमका, 6 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 473
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें ध्यान
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त 
संताल परगना प्रमंडल, दुमका 
संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आज वासुकिनाथधाम का परिभ्रमण कर मेला में प्रषासन द्वारा दी जा रही सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लिया। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आयुक्त को मेला के सम्पूर्ण क्षेत्र का परिभ्रमण कराते हुए प्रषासन द्वारा की जा रही व्यवस्था का अवलोकन कराया। मंदिर कार्यालय मंे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मंदिर के गर्भ गृह, गर्भ गृह के निकास द्वार, महिला और पुरूष श्रद्धालुओं के प्रवेष, षिवगंगा, जलार्पण की व्यवस्था तथा प्रत्येक स्थल पर कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों के कार्य का अवलोकन किया। उपायुक्त ने बताया कि किसी भी प्रकार की कमी या चूक होने पर तत्काल राहत पहुंचाई जाय। कांवरियों के साथ-साथ मेले में किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि न हो इसका भी ध्यान सीसीटीवी के माध्यम से रखा जाता है। उपायुक्त ने आयुक्त को सिंह द्वार, जलार्पण काउन्टर, षिवगंगा, पेड़ा गली, महिला रूट लाईन, संस्कार मंडप प्रवेष द्वार, कांवरिया रूट लाईन, टाटा धर्मषाला, नागनाथ चैक आदि स्थलों का अवलोकन कराया और इस दौरान क्या क्या व्यवस्था की गई है इसका निरीक्षण आयुक्त ने किया। आयुक्त को कांवरियों ने बताया कि इस वर्ष मेले की व्यवस्था पिछले वर्षों की तुलना में बहुत अच्छी है। आयुक्त ने मुख्य प्रषासनिक षिविर स्थित स्वास्थ्य षिविर का जायजा लिया। उन्होंने इलाज करा रहे मरीजों से भी बात की और कहा कि कांवरियों की सेवा में किसी प्रकार की कमी ना रह जाय बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाय। आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि मेला क्षेत्र मुख्यालय को छोड़कर वह किसकी अनुमति से बाहर गये हैं यह स्पष्टीकरण दें।  नगर पंचायत के अध्यक्ष मन्टू लाहा भी मुख्यालय में उपस्थित नहीं थे। आयुक्त ने साफ सफाई के संवेदक अनूप कुमार को बुलाकर कहा कि साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करें। मेला क्षेत्र में भुट्टा बेचने वाली महिलाओं के द्वारा गंदगी ना फैले इसका ध्यान रखें। बीडीओ के माध्यम से सफाई कर्मचारियों का सत्यापन करायें। 
आयुक्त के परिभ्रमण में आयुक्त के साथ उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद तथा वासुकिनाथ न्यास समिति के वरीष्ठ सदस्य अभय कान्त प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि कुन्दन पत्रलेख, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।  






No comments:

Post a Comment