Sunday 21 August 2016

दुमका, 16 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 511 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम
वासुकिनाथधाम में आज शाम 4ः00 बजे तक कुल 52100 श्रद्धालु बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण किया। आज देर रात जलार्पण समाप्त होने तक यह संख्या 56620 तक पहुंचने की संभावना है। आज शाम 4 बजे तक 565 शीघ्र दर्षनम् के माध्यम से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। कुल 6 जलार्पण काउन्टरों के माध्यम से 6465 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। कुल चढ़ावा राषि 171318 रु रहा। जिसमें गोलक से 93150, जलार्पण काउण्टर से 68650 एवं अन्य स्रोत से 9518 रू0 प्राप्त हुये हैं। कुल 190 ग्राम चांदी का द्रव्य चढ़ावा से प्राप्त हुए तथा 2 चाँदी का सिक्का 5 ग्राम विक्रय और 4 चाँदी का सिक्का 10 ग्राम विक्रय हुआ। 
इस तरह अबतक श्रावणी मेला में उद्घाटन के उपरांत से लेकर आज शाम 4 बजे तक जलार्पण करने वालों कि कुल सुख्या 2123976 हो गई है। इनमें शीघ्र दर्षनम के माध्यम से 41047 कांवरियों ने जलार्पण किया। चारो सोमवारी मिलाकर डाकबम 15,189 तथा जलार्पण काउन्टर से 352886 कांवरियों ने जलार्पण किया है। विभिन्न स्रोतों से अबतक कुल आय 16268300 रू0 हो चुकी है।

स्वास्थ्य षिविर
श्रावणी मेला अवसर पर स्वास्थ्य षिविरों द्वारा मेला प्रारम्भ से अबतक कुल 41175 कांवरियों कि चिकित्सा की गई। जिनमें मुख्य प्रषासनिक षिविर से 14951, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 2792, रेफरल अस्पताल 1608, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 2026, रेलवे स्टेषन 3298, सूचना मंडप 3884, बस स्टैण्ड 5490, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 2628, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहारा 1174, स्वास्थ्य षिविर बोगली 1102, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 1191, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा से 1031 कांवरियों कि चिकित्सा की गई।
स्वास्थ्य षिविरों द्वारा आज कुल 825 कांवरियों कि चिकित्सा की गई। जिनमें मुख्य प्रषासनिक षिविर से 265, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 47, रेफरल अस्पताल 56, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 53, रेलवे स्टेषन 94, सूचना मंडप 58, बस स्टैण्ड 93, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 58, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहारा 28, स्वास्थ्य षिविर बोगली 14, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 30, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा से 26 कांवरियों कि चिकित्सा की गई।


No comments:

Post a Comment