Saturday, 13 August 2016

दुमका, 12 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 496 
डोभा निर्माण में गम्भीर अनियमितता
पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड में विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए आयुक्त बालेष्वर सिंह ने कहा कि समर्पण और तत्परता के साथ काम करें। आयुक्त ने पंचायत भवन बनियापासर, प्राथमिक विद्यालय बनियापासर, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन बिशुनपुर, किरासन तेल का वितरण, आंगनवाड़ी केंद्र राजदाहा, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र राजदाहा, भलुक चुआ गांव में कई डोभा का निरीक्षण किया। आयुक्त तथा प्रमंडल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पाया कि जन वितरण प्रणाली की दुकान में तथा पास्कल मरांडी की जमीन पर डोभा निर्माण में गम्भीर अनियमितता पायी गयी। यह भी पाया गया कि योजनायों का अभिलेख रोजगार सेवक द्वारा अपने निजी आवास पर रखा जाता है। आयुक्त ने इसे  जिसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जायगी। आयुक्त ने यह भी कहा कि किसी भी योजना का अभिलेख अद्यतन नहीं पाया गया है। अभिलेख का संधारण सही नहीं पाया गया। मार्केटिंग आॅफिसर की अनुपस्थिति में ही किरासन तेल का वितरण किया जा रहा था। आयुक्त ने कहा कि प्रखंड में योजनाओं का पर्यवेक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बी0पी0ओ0 द्वारा नहीं किया जाता है। 



No comments:

Post a Comment