दुमका 01 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 444
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016
संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने जरमुण्डी विधायक बादल के सुझावों एवं षिकायत को गम्भीरता से लेते हुए नगर पंचायत वासुकिनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ाई से अनुपालन का निदेष दिया। साफ सफाई और पंचायत क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पर नगर पंचायत का कार्य संतोषप्रद नहीं मानते हुए जरमुण्डी के विधायक ने आयुक्त संताल परगना को अपनी भावना से अवगत कराया। आयुक्त ने जरमुण्डी बीडीओ सह मंदिर प्रभारी को यह निदेष दिया कि उपायुक्त दुमका द्वारा दिये गये सभी निदेषों का ससमय अनुपालन सुनिष्चित किया जाय।
जरमुण्डी विधायक ने आज वासुकिनाथधाम में कहा कि श्रावणी मेला में जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, स्वास्थ्य एवं सूचना एवं जनसम्पर्क आदि की व्यवस्था अत्यंत सराहनीय है इसके लिए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसपी प्रभात कुमार तथा सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं किन्तु नगर पंचायत को उपायुक्त द्वारा बार-बार निदेष दिये जाने के उपरांत भी उनका कार्य संतोषप्रद नहीं है। इनके कार्य में अभी भी सुधार जरूरी है ताकि कांवरियों को बेहतर सुविधा और वासुकिनाथ में मेला का रौनक सबको महसूस हो।
No comments:
Post a Comment