Sunday, 28 August 2016

दुमका, 28 अगस्त 2016    
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 530 
29 अगस्त इंडोर स्टेडियम में होने वाले इंडोर खेलो का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मरांडी द्वारा किया जायेगा। इंडोर स्टेडियम में आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गयी है। खेल कूद संघ के द्वारा इंडोर खेलों का ये 9 वाँ आयोजन है। आयोजन की तैयारियों को लेकर इंडोर स्टेडियम में उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा तथा जिला खेलकूद संघ से जुड़े उमाषंकर चैबे, मदन कुमार, जयराम शर्मा, स्मिता आनन्द, घनष्याम एवं अधिकारीगण सम्मिलित हुए। इंडोर खेल के अन्र्तगत कैरम, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, शतरंज, कराटे एवं स्पोर्टस क्वीज जैसे खेलो का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 29.08.2016 से लेकर 01.09.2016 तक आयोजित किया जायेगा। स्कूली बच्चों सहित आमजनों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। ताईक्वांडो खेल के 25-30 भारवर्ग में शामिल होने वाले प्रतिभागी आनन्द कुमार तथा रोहित के साथ आकांक्षा, साक्षी प्रेरणा आदि कई खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। उसी प्रकार कैरम, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, शतरंज, कराटे एवं स्पोर्टस क्वीज की तैयारी भी जोरों स ेचल रही है। उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने भी बैडमिंटन आॅफिसियल वर्ग के डबल्स मुकाबले में अपना जौहर दिखाने के लिए जमकर पसीना बहाया।
भारत में मार्षल आर्टस के लिए अगर कोई सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाल शब्द है तो वो कराटे है इसमें हाथ और पैर को तलवार और चाइ की तरह प्रयोग किया जाता है इसे बेस्ट सेल्फ डिफेंस माना गया है। वहीं ताईक्वान्डो कोरिया से निकली कला है एवं 5000 साल पुरानी है। ताईक्वान्डो को इसकी तेज और घूमती हुई ऊँची किक की वजह से दुनिया में जाना जाता हैं और यह दुनिया का पहला ऐसा मार्षल आर्ट है जिसे ओलंपिक में जगह मिली हुई है। इसी प्रकार चेस, बैडमिंटन, कैरम और स्पोर्ट क्वीज जैसे प्रतियोगिता आयोजन से वास्तव में वह दिन दूर नहीं है जब दुमका के बच्चे देष में इस जिले का नाम रोषन करेंगे।









No comments:

Post a Comment