Friday 26 August 2016

दुमका, 26 अगस्त 2016   
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 524 
भादो मेला में भी कांवरियों की सुविधा के लिए व्यवस्थायें रहेंगी...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में भी बड़ी संख्या में कांवरिया आ रहे हैं। पिछले सात दिनांे में भादो मेला के दौरान देवघर में 308737 एवं वासुकिनाथधाम में 137607 कांवरियों ने स्पर्ष जलार्पण किया है। बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी समीक्षा कर कांवरिया आवासन की सुविधा एवं सूचना सहायता कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया। इसी क्रम में उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने आज वासुकिनाथधाम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास एवं पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर तथा मीडिया कर्मियों के साथ मिलकर स्थिति का जायजा लेते हुए उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने सम्पूर्ण स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निदेष दिया है कि प्रखंड कार्यालय के सामने तथा बस स्टैण्ड में सूचना सहायता षिविर सह कांवरिया आवासन केन्द्र शुरू कर दिया जाय। साथ ही मंदिर के निकास द्वार पर उद्घोषणा हेतु सूचना सहायता कर्मी प्रतिनियुक्त किये जायें। उप निदेषक ने बताया कि निदेष के आलोक में कल सुबह से सारी व्यवस्था तथा एक मीडिया सेन्टर भी बहाल हो जायेगा।
भादो माह में जलार्पण निम्न प्रकार रहा है -
दिनांक देवघर  वासुकिनाथधाम
19 अगस्त 15214  7220
20 अगस्त 26804 11610
21 अगस्त 49480 17510
22 अगस्त 35671 15322
23 अगस्त 45696 19990
24 अगस्त 64767 26635
25 अगस्त 71105 39320
कुल - 308737 137607
आज वासुकिनाथधाम में श्रावण माह के बाद पहली बार गिनती हुई जिसमें दान पेटी से कुल 98470/- रू0 प्राप्त हुआ है। गोलक की गिनती नहीं की गई है। इसलिए गोलक की गिनती के उपरांत राषि में वृद्धि की संभावना है। 
आज वासुकिनाथधाम में अपराह्न 4 बजे तक लगभग 13670 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है।

  

No comments:

Post a Comment