Wednesday, 10 August 2016

दुमका, 9 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 482 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 में मेले के उद्घाटन अर्थात 19 जुलाई 2016 आषाढ़ पूर्णिमा से 8 अगस्त 2016 तक कुल 13,80,495 कांवरियांे ने बाबा वासुकिनाथ पर जलार्पण किया है। इनमें शीघ्रदर्षनम् के माध्यम से 28063, डाकबम 11077 एवं 6 जलार्पण काउन्टर के माध्यम से 233676 कांवरियों ने जलार्पण किया है तथा विभिन्न मदों से कुल 1,13,44,115 रुपया प्राप्त हुआ है। 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 21 वें दिन सोमवार को 4ः00 बजे तक वासुकिनाथधाम में कुल 96,953 कांवरियों ने बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण किया। इनमें 1328 शीघ्र दर्षनम् दर्षनार्थी रहे। कुल चढ़ावा राषि 1,70,920 रु जिनमें गोलक से 41850 एवं दान रसीद से 16,975 रु रहा। जलार्पण काउंटर से 1,12,095 रु रहा। चाँदी का द्रव्य कुल 121 ग्राम रहा। 6 चाँदी का सिक्का 5 ग्राम विक्रय हुआ। 
श्रावणी मेला अवसर पर स्वास्थ्य षिविरों द्वारा आज कुल 1398 कांवरियों कि चिकित्सा की गई। जिनमें मुख्य प्रषासनिक षिविर से 418, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 86, रेफरल अस्पताल 57, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 70, रेलवे स्टेषन 148, सूचना मंडप 87, बस स्टैण्ड 201, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 180, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहारा 52, स्वास्थ्य षिविर बोगली 24, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 38, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा से 37 कांवरियों कि चिकित्सा की गई।

No comments:

Post a Comment