Monday, 8 August 2016

दुमका, 6 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 475
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम के 18वें दिन शनिवार को 4ः00 बजे तक कुल 69,436 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण किया। इनमें 1146 शीघ्र दर्षनम् दर्षनार्थी रहे। कुल चढ़ावा राषि 44,811 रु0 जिनमें गोलक से 37,140 एवं दान रसीद से 7671 रु0 रहा। चाँदी द्रव्य में 91 ग्राम रहा। 5 चाँदी का सिक्का 10 ग्राम एवं 10 चाँदी का सिक्का 5 ग्राम विक्रय हुआ। 
श्रावणी मेला अवसर पर स्वास्थ्य षिविरों द्वारा आज कुल 977 कांवरियों कि चिकित्सा की गई। जिनमें मुख्य प्रषासनिक षिविर से 298, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 51, रेफरल अस्पताल 63, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 56, रेलवे स्टेषन 85, सूचना मंडप 62, बस स्टैण्ड 113, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 43, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहारा 49, स्वास्थ्य षिविर बोगली 24, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 73, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा से 60 कांवरियों कि चिकित्सा की गई।
आज वासुकिनाथधाम में दिखे सजे-धजे कांवर...
आज सावन के 18वें दिन राजकीय श्रावणी मेला दौरान वासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग गंगा जल को कांधे पर लिए बाबा नगरी पूरे उत्साह के साथ आ रहे हैं। छोटू बम हो या लंबू बम मोटू बम हो या पतलू बम हर कोई बोलबम के नारे के साथ बाबा पर जर्लापण करने आते हैं। कांवर लेकर भागलपुर से आए बमबम पंडित ने बताया कि मैं प्रत्येक वर्ष बाबा को इसी तरह जलार्पण करने आता हँू। बाबा मुझसे प्रसन्न हैं तभी प्रत्येक सावन में बाबा मुझे बुलाते है और सावन आते ही मेरे कदम बाबा नगरी की ओर खुद बढ़ने लगते है। मैं जिला प्रषासन और सूचना जनसम्पर्क विभाग को धन्यवाद देता हूँ कि इतनी संुदर व्यवस्था उन्होंने की है।
सब समनवा मिलै छय पांचे रुपैया... 
वासुकिनाथधाम आए और आपने ये ऐनाउंसमेंट नहीं सुना तो आप वासुकिनाथधाम से आगे निकल चुके है या कहीं और पहँुच चुके हैं। अपनी गाड़ी को रिवर्स गीयर में डालिये नंदी चैक बाबा की नगरी की शुरुआत हो जायेगी। दरसल श्रावणी मेले के दौरान वासुकिनाथधाम में गर्मी हो या बारसात आपको ये आवाज सुनाई देगी। दूर-दूर से आए लोगों के द्वारा वासुकिनाथधाम में छोटे-छोटे कई दुकान लगाये गये हैं। इन दुकानों में रोजमरा कि जिंदगी में काम आने वाले सामान कि बिक्री होती है और प्रत्येक सामान का मूल्य 5 रु0 होता है। धनबाद से आए रोहित ठाकुर ने बताया कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सारा सामान एक जगह मिल जाता यही हमारा बीग बाजार है। अनीता देवी ने बताया कि मैं पिछले 10 वर्ष से आ रही हँू और श्रद्धालुओं की सेवा करती हँू। प्रत्येक सामान 5 रु0 मिलने के कारण सभी लोग एक बार मेरी दुकान जरुर आते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका की ओर से विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी दी गई
आज दिनांक 06.08.2016 दिन शनिवार को स्थान वासुकिनाथधाम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तहत मयुराक्षी कला मंच सूचना सहायता षिविर के मुख्य प्रदर्षनी पण्डाल में स्थायी लोक अदालत को सदस्य श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, विष्णु पद सीट, महम्मद खुषिर, पी एल वी, नवीन प्रसाद एवं जिवेष खिरहर के द्वाराा बारी-बारी से डायन प्रथा, मनरेगा, बाल मजदूरी, बाल विवाह तथा सेवन स्कीम  के तहत गरीबी उन्मूलन के बारे में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई। साथ ही साथ षिक्षा से अधिकार सम्बन्धित कानूनी जानकारी दी गई एवं विधिक सेवा प्रधिकार के स्टाॅल से कानूनी पुस्तक एवं पम्मलेट निःषुल्क वितरण किया गया।
सूचना सहायता कर्मी पूरी तत्परता से कार्य मंे लीन हैं...
आये दिनों राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम में हजारों कांवरिया प्रतिदिन आ रहे है। यहाँ आने वाले कांवरिया बाबा की भक्ति में इस तरह लीन हो जाते हैं कि कई बार उन्हें अपने सामान का भी ख्याल नहीं रहता है। आज वासुकिनाथधाम स्थित खोया पाया विभाग ने पटना (बिहार) चितकोहरा बाजार के रहने वाले सुनील कुमार को उनका खोया सामान सही सलामत वापस किया। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले उनका बटुआ और मोबाइल खोया पाया विभाग को मिला था। सूचना सहायता कर्मी द्वारा लगातार ध्वनी यंत्र के माध्यम से इसका प्रचार किया गया। बटुआ में कुल 600 रु0 और एक मोबाइल मिला था।







No comments:

Post a Comment