दुमका 01 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 442
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016
जलार्पण करने वालों में 2134 शीघ्र दर्षनम् दर्षनार्थी रहे। जलार्पण काउन्टर के माध्यम से 22600 से अधिक श्रद्धलुओं ने जल चढ़ाया। भागलपुर से होकर हंसडीहा के रास्ते आने वाले डाकबमों की संख्या कुल 1377 रही।
बाबा पर कुल चढ़ावा राषि 94939 रु जिनमें गोलक से 89145 एवं दान रसीद से 5794 रु रहा। चढ़ावा चाँदी का द्रव्य कुल 90 ग्राम रहा। 7 चाँदी का सिक्का 10 ग्राम एवं 6 चाँदी का सिक्का 5 ग्राम विक्रय हुआ।
No comments:
Post a Comment