Saturday, 27 August 2016

दुमका, 27 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 527 
आंखों से ही हम सृष्टि का सौन्दर्य देख सकते हैं
- डा लोईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री, झारखण्ड 
झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने सिदो कान्हु कान्हु नेत्र अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा लोईस मरांडी ने कहा कि दुमका में नेत्र रोगों के लिए कोई समर्पित अस्पताल उपलब्ध नहीं था। इसकी वजह से सामान्य नेत्र रोग की चिकित्सा के लिए भी दुमका से बाहर जाना पड़ता था। कई लोग चिकित्सा के अभाव में कम रौषनी के साथ जीवन जी रहे थे। हम सब जानते हैं कि जीवन में आंखों का विषेष महत्व है। जीवन का और सृष्टि का सौन्दर्य का पहला साक्षात्कार आंखों के माध्यम से ही होता है। इसलिए हमें आंख से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरत नेत्र रोग विषेषज्ञ से परामर्ष लेना चाहिए। अब एक समर्पित नेत्र रोग अस्पताल है जहाँ न केवल दुमका के बल्कि पूरे संताल परगना के नेत्र रोगी चिकित्सा के लिए आ सकते हैं। मंत्री ने ममता छाया संस्था द्वारा संचालित अस्पताल के सीएमडी मयंक भूषण से यह कहा कि वे अस्पताल के प्रबंधन एवं चिकित्सा में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखें। इस अवसर पर डा लोईस मरांडी ने कहा कि जल्द ही मेडिकल काॅलेज का षिलान्यास दुमका में होगा। सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई हैं। 
इस अवसर पर नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि मुझे विष्वास है कि दुमका के लिए एक दिन यह गौरव का करण बनेगा। यह सेवा और चिकित्सा के लिए ही जाना जायेगा। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक जिले के पदाधिकारी एवं अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment