Sunday, 28 August 2016

दुमका, 28 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 531 
2018 तक पूरे राज्य को हरहाल में खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे प्राप्त करने के लिए जिलावार लक्ष्य बनया गया है। जिसमें साहेबगंज को 2016-2017 में ओडीएफ करना है। पाकुड़ तथा दुमका जिला के लक्षित प्रखंडों जिसमें पाकुड़ से 2 तथा दुमका से 3 क्रमषः जामा, मसलिया तथा काठीकुण्ड को इस वित्तीय वर्ष 2016-17 में ओडीएफ करना है। यह बात प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने एसडीसी आश्रम रोड दुधानी स्थित सभागार में स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) अन्तर्गत एकदिवसीय कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए कही।
अवसर पर अपने सम्बोधन में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्व में जो एस्बेस्टस सीट लगाया गया था उसे अब बदलकर ढलाई करवाना शुरू किया जाएगा। प्रकृति प्रेरक तथा अन्य महिलाओं से आईईसी प्रचार प्रसार तथा सामुदायिक सहभागिता को सुनिष्चित किया जाएगा तथा जन जन की भागीदारी को सुनिचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति में और भी तेजी लायी जाएगी ताकि लक्ष्य को ससमय प्राप्त किया जा सकेगा। 
कार्यक्रम में अपने स्वागत उद्बोधन में अधीक्षण अभियंता तनवीर अख्तर ने कार्यषाला के उद्देष्य पर विस्तार से चर्चा की। एपीसिंह ने बतलाया कि कैसे हम खुले में शौच से मुक्त झारखण्ड बना सकते हैं। उन्होंने यह भी बतलाया कि बेस लाईन सर्वे में जो त्रुटियां है उसे कैसे दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में रविन्द्र बोहरा, राज्य समन्वयक, पीएमयू, प्रेमचंद जी यूनिसेफ, कार्यपालक अभियंता क्रमषः जितेन्द्र अग्रवाल, मिथिलेष सिंह, तथा प्रत्येक जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने विचार प्रकट किये। 
कार्यक्रम में प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता झारखण्ड अमरेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सृष्टीधर मोदी, यूनिसेफ झारखण्ड राज्य के कुमार प्रेमचन्द, अधीक्षण अभियंता तनवीर अख्तर, राज्य समन्वयक रविन्द्र बोहरा, कार्यपालक अभियंता दुमका मंगल पुर्ति एवं के के वर्मा, कार्यपालक अभियंता साहेबगंज अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता पाकुड़ रासबिहारी सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया, बोरियो, पतना, पाकुडिया, जिला समन्वयक डाॅ0 सरस्वती भाई, नदिम अहमद एवं टी0 के0 डेविड एवं संकुल समन्वयक/प्रखंड समन्वयक प्रेरक आदि उपस्थित थे।   




No comments:

Post a Comment