Wednesday 3 August 2016

दुमका, 3 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 457 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम

मैं यम हूँ
श्रावणी मेला के दौरान आज वासुकिनाथधाम में राजस्थान से आये बिटू कुमार शर्मा पूरे मेले में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। वह यमराज के वेष में विभिन्न राज्यों से आये कांवरियों से बोल रहे थे कि मैं यम हूँ। कांवरिया उनके यम रूप को देख काफी प्रसन्न हुए। कुछ पल के लिए लग रहा था कि मानो सचमुच में यमराज वासुकिनाथधाम में आ चुके हैं। यमराज के वेष में बिट्टू कुमार शर्मा ने बताया कि मैं पिछले 4 वर्षों से श्रावणी मेले के दौरान वासुकिनाथधाम यम के वेष में आकर श्रद्धालुओं का मन मोह लेता हूँ। मेरा उद्देष्य है कि लोगों के मन से मृत्यु का भय कम हो। हम मृत्यु पर ध्यान न देकर अपने कर्म पर ध्यान दें। 
चाहरदीवारी पर बने जादोपटिया कलाकृति को देख कांवरियों का मन झूम उठा
आज हजारों की संख्या में कांवरिया बाबा पर जलार्पण कर बोल बम के नारों के घर वापस जाते हैं। सीतामढ़ी से आये कांवरिया राजेष कुमार, संदीप यादव, रमेष यादव, जूली देवी ये सबसे पुछने पर बताया कि हम 6 साल से हम वासुकिनाथधाम आ रहे हैं उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला प्रषासन ने सफाई पर विषेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि यहाँ के चाहरदीवारी एवं षिवगंगा के आस पास के चाहरदिवारी पर लोक चित्रकला जादोपटिया कलाकृति को देख कर हम अभिभूत हो गये हैं यह बिहार के लिए भी अनुकरणीय है। बिहार सरकार को भी ऐसा करना चाहिए कि चाहरदीवारी पर मिथिला पेंटिंग करायें। सभी कांवरिया अच्छा संदेष लेकर जा रहे हैं।  





No comments:

Post a Comment