Monday 22 August 2016

दुमका, 22 अगस्त 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 519 
जलार्पण
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम में मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक कुल कांवरियों की संख्या 2240643 है। इनमें शीघ्र दर्षनम के माध्यम से 41216 कांवरियों ने जलार्पण किया। चारो सोमवारी मिलाकर डाकबम 15,189 तथा जलार्पण काउन्टर से 363483 कांवरियों ने जलार्पण किया है। 
चढ़ावा
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम में मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक विभिन्न स्रोतों से अबतक कुल आय 16647793 रू0 हो चुकी है। इनमें कुल चढ़ावा चांदी 2134 ग्राम। 2 ग्राम सोना का सिक्का 5 अदद, 10 ग्राम चांदी का सिक्का 344 अदद  एवं 5 ग्राम चांरी का सिक्का 311 अदद बिक्री हुआ। 
स्वास्थ्य षिविर
श्रावणी मेला अवसर पर स्वास्थ्य षिविरों द्वारा मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक कुल 72435 कांवरियों कि चिकित्सा की गई। जिनमें मुख्य प्रषासनिक षिविर से 15574, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 2951, स्वास्थ्य षिविर (सूचना मंडप) 3970, स्वास्थ्य षिविर बस स्टैण्ड 5634,  वासुकिनाथ रेलवे स्टेषन 3420, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथधाम 1672, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 2516, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहारा 1222, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 2712, स्वास्थ्य षिविर बोगली 1109, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 1191, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा 1047, ओ0आर0एस0 काउन्टर सिंह द्वार 5715, 14 बुथों पर एन्टी पोलियो वेक्सिन सेन्टर 21577, विकास भारती स्वास्थ्य केन्द्र (सूचना मंडप) 2125 कांवरियों का इलाज किया गया।
सूचना सहायता षिविर सह निःषुल्क कांवरिया आवासन केन्द्र 
श्रावणी मेला अवसर पर सूचना सहायता षिविर सह निःषुल्क कांवरिया आवासन केन्द्र में मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक कुल 106036 कांवरियों ने विश्राम किया। इनमें वासुकि सूचना सहायता षिविर 24604, बैधनाथ सूचना सहायता षिविर 21800, बस स्टैंड भीतर सूचना सहायता षिविर 23660, बस स्टैंड बाहर सूचना सहायता षिविर 15378, मुख्य प्रदर्षनी षिविर सह सूचना सहायता षिविर 10560, नागेष्वर सूचना सहायता षिविर 9500, हंसडीहा सूचना सहायता षिविर 534 कांवरियों ने विश्राम किया। 
बिछड़ो को मिलाते है
श्रावणी मेला अवसर पर मेला प्रारम्भ अर्थात 19 जुलाई 2016 से समापन अर्थात 18 अगस्त 2016 तक कुल 57264 बिछुडे कांवरियों को मिलाया गया। इनमें मुख्य प्रदर्षनी षिविर सह सूचना सहायता षिविर से 3832, सूचना सहायता षिविर बस स्टैण्ड (भीतर) 7578, मुख्य प्रषासनिक षिविर सूचना सहायता षिविर से 45854 बिछुड़े कांवरियों को मिलाया गया। 


No comments:

Post a Comment