Saturday 13 August 2016

दुमका, 12 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 495 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम 
लेमन टी की बात ही कुछ और है...
श्रावणी मेले के दौरान वासुकिनाथधाम में हाथ में बाल्टी-बाल्टी में चुल्हा-चुल्हा के ऊपर केटली-केटली के अगल-बगल प्लास्टिक के कप में नींबू दिखे तो समझ जाइये ये लेमन टी का चलित दुकान है। हेल्दी खाना और हेल्दी पीना अगर आपको पसंद है तो वासुकिनाथधाम का मिक्स लेमन टी का स्वाद आपको जरुर पसंद आएगा। श्रावणी मेले के दौरान वासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं को काफी भा रहा है लेमन टी। प्रातः 3ः00 बजे से श्रद्धालुओं के विश्राम करने तक पूरे मेला क्षेत्र में आपको इनकी दुकान दिख जायेगी। देष दुनिया से प्रतिदिन आने वाले लाखों श्रद्धालु को काफी पसंद आ रहा है यहाँ का लेमन टी। भागलपुर से आये रवीन्द्र चैधरी ने बताया कि मैं प्रत्येक वर्ष सावन में यहाँ आकर लेमन टी पिलाकर बाबा के भक्तों की सेवा करता हँू। उन्होंने बताया कि मैं दिनभर में 800-1000 रु0 तक की चाय श्रद्धालुओं को पिला पाता हँू जबकि एक कप लेमन टी की कीमत 5 रु है। 


No comments:

Post a Comment