Sunday 21 August 2016

दुमका, 19 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 516 
भव्यता से आयोजित हो खेलकूद प्रतियोगिता...
जाॅयेस बेसरा, दुमका 
खेल दिवस के अवसर पर भव्यता से आयोजित किये जायें खेलकूद प्रतियोगिता। खेलों की तैयारी एक निष्चित उद्देष्य के साथ होनी चाहिए। ताकि दुमका के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर दुमका का नाम रौषन कर सकें। जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा ने सूचना भवन में आयोजित अगामी 29 अगस्त से आरम्भ होने वाले चार दिवसीय इन्डोर खेलों के तैयारियों के बावत एक बैठक मंे यह बात कही। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अवसर पर अपने सम्बोधन में नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने महिलाओं को बढ़चढ़ कर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने अपने संबोधन में कहा कि आज देष की महिलाओं ने ही रियो ओलम्पिक खेल में भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। इसलिए अगामी इन्डोर खेलों में अधिकाधिक बच्चियों एवं महिलाओं को भाग लेना चाहिए। जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे ने बताया कि इन्डोर खेल के अन्तर्गत ताईक्वान्डो, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम तथा खेल क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।  
इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला खेलकूद संघ के उमाषंकर चैबे, गोविन्द प्रसाद, वरूण कुमार, मदन कुमार, अरविन्द कुमार, विद्यपति झा, दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, अरविन्द कुमार, स्मिता आनन्द, संजय सिंह, संजय कुमार, मो0 कजरूल हुसैन, अभिषेक कुमार मंडल, अनिल कुमार, मनोज कुमार घोष, अंजनी शरण, मुकेष कुमार, अमित कुमार शर्मा, रमेष यादव, गंगाधर शर्मा, अनुराग कुमार, आदि उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment