Saturday, 13 August 2016

दुमका, 11 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 492 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम
मेला में डबल डेकर गाड़ी बनाकर आना सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है
- प्रभात कुमार, एसपी, दुमका
चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है। सावन आते ही श्रद्धालु बाबा धाम और वासुकिनाथ की ओर चल पड़ते हैं। प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु वासुकिनाथधाम बाबा पर जलार्पण करने आ रहे हैं। बाबाधाम वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा बड़ी ही ऊर्जावान होती है। यह देखा गया है कि मेला में कई बार श्रद्धालु साधारण गाड़ी को डबल डेकर बनाकर बाबा के दरबार आते हैं। बोल बम का गीत के साथ सभी श्रद्धालु बडे़ ही भक्तिभाव से भजन गाते-गाते वासुकिनाथधाम आते हैं। छोटी गाड़ियों को भी डबल डेकर बनाकर एक गाड़ी में 40 श्रद्धालु बाबा के नगरी पूजा अर्चना करने सावन के महीने में आते हैं। बोकारो के रहने वाले सुभाष महतो ने बताया कि हम सब पिछले 10 वर्षों से इसी तरह बाबा के दर्षन के लिए आते है और बाबा का आर्षीवाद है कि हमसब बड़े आराम से बाबा की पूजा अर्चना कर सही सलामत वापस लौट जाते हैं। उन सब के साथ आये मनोज महतो ने बताया कि इस डबल डेकर गाड़ी में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलायें भी होती है। उपरी तल पर 20 लोगों होते है और निचले तल पर 20 लोग होते हैं। लकड़ी और बांस के मचान के द्वारा इसका विभाजन किया जाता है। और बड़े आराम से और बाबा के आर्षीवाद से हमस ब बाबा की पूजा कर हर सावन में अपने घर को लौट जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रषासन द्वारा इस वर्ष की गयी व्यवस्था की जितनी तारीफ की जाय कम है। मैं इस बार की व्यवस्था से बहुत खुष हँू।
दुमका के एसपी ने ऐसे सभी कांवरियों से यह अपील किया कि वे डबल डेकर गाड़ी में मेला में ना आयें सुरक्षा के दृष्टि से यह ठीक नहीं है। उप निदेषक जनसम्पर्क के साथ टीम पीआरडी के सदस्यों ने एक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया है जिसके तहत मेला में सुरक्षित यात्रा कैसे हो इसकी जानकारी दी जा रही है। 


No comments:

Post a Comment