दुमका, 14 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 500
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 500
अपने सेवाकाल में मैं कई जगहों पर पदस्थापित रहा हूँ परन्तु खेल के प्रति जैसा उत्साह दुमका के खिलाड़ियों और आयोजकों में दिखता है वैसा अन्यत्र कहीं नहीं। उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को अम्बेदकर चैक दुमका से पुरूषों एवं महिलाओं के लिए अलग अलग आयोजित क्राॅस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देने के क्रम में कही।
पुरूष वर्ग में दानियल किस्कु, बे्रन्टियस मराण्डी, चार्लेस सोरेन, विकास हाँसदा निर्मल मुर्मू, नरेष हाँसदा, टोनाय मुर्मू, मो0 सद्दाम अंसारी, नरेष हेम्ब्रम, सोनाराम सोरेन एवं अनिल टुडू, तथा महिला वर्ग में मीनू सिंह, पुतुल बास्की, अनिता किस्कू, माला टुडू, सोहागिनी हाँसदा, नीला सोरेन, वर्षा टुडू, मनीषा टुडू, सरोदी किस्कू तथा मंजुला मुर्मू क्रमषः पहले से दसवें स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार तथा प्रषस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अषोक कुमार, डा0 एम सोरेन, विजय सोनी, राधेष्याम वर्मा, डाॅ0 दिलीप केसरी, अजय कुमार साह, बाल्मिकी सिंह के साथ साथ जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के उमाषंकर चैबे, बी.बी. गुहा, वरूण कुमार, मदन कुमार, गोविन्द प्रसाद, जय प्रकाष झा जयंत, मनोज घोष, शैलेन्द्र सिन्हा, विद्यापति झा, कमरूद्दीन, रवि कुमार, विनोद कुमार, छाया मरांडी, गणेष प्रसाद, बैद्यनाथ टुडू, सुमिता सिंह, निमाय कान्त झा, दीपक झा, मनीष कुमार, अरविन्द कुमार आदि के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी, विभिन्न विद्यालयों के षिक्षक षिक्षिका एवं दर्षकगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment