Sunday 14 August 2016

दुमका, 14 अगस्त 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 502 
 राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम 
मलूटी पहुँच रहे हैं श्राद्धलु...
श्रावणी मेला के दौरान एक ओर जहाँ बाबाधाम और बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं का शैलाब जलार्पण के लिए पहंुच रहे हैं वहीं दूसरी ओर माँ मौलिक्षा के दर्शन के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु मलूटी भी पहुंच रहे हैं। मंदिरों का गांव मलूटी और वहा के ऐतिहासिकता श्रद्धालुओं को बांध रही है। यहां आने के बाद कहीं और जाने का मन ही नहीं कर रहा है लग रहा है कि हम स्वर्ग में आ गए हैं वास्तव में स्वर्ग यहीं है उक्त बातें सिक्किम से आये श्रद्धालुओं ने कही। आज सिक्किम से आये श्रद्धालुओं ने माँ मौलिक्षा के दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के उपरांत मलूटी के सभी मंदिरों का दर्शन किया। सिक्किम से आये विकास कुमार गुप्ता, पिंटू प्रसाद ,काशी दुड़की, संजीर सिंह, शशिकांत प्रसाद ने बताया कि मलूटी वास्तव में दार्शनिक स्थल है। यहां आकर मुझे साक्षात देवी के दर्शन हुए। मैं मलुटी फिर आऊंगा।


No comments:

Post a Comment