Monday 8 August 2016

दुमका, 5 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 472
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम

 सुखजोरा के आगे नोनीहाट से पहले पुल के आसपास रौषनी और पानी की व्यवस्था तत्काल की जाय। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज वासुकिनाथधाम तथा कांवरिया पथों का निरीक्षण करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भागलपुर से नोनीहाट के रास्ते आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार का कष्ट नहीं हो प्रषासन इसका ध्यान रखेगी। उपलब्ध संसाधनों के तहत हर संभव बेहतर से बेहतर काम करने की सभी कोषिष करें। स्वास्थ्य षिविर में किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ऐसी नौबत ना आने दें। एम्बुलेंस और रेफरल अस्पताल जरमुण्डी तथा सदर अस्पताल दुमका 24ग7 सतर्क और सजग रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जरमुण्डी तत्परता के साथ प्रत्येक पाली में प्रत्येक केन्द्र का जायजा लें। उपायुक्त ने सुखजोरा मोतिहारा आदि सेवा समितियों के षिविरों का भी निरीक्षण किया और उन्हें प्रत्येक वर्ष लगातार कांवरियों की सेवा के लिए धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य प्रषासनिक षिविर से षिवगंगा तक किसी प्रकार का अतिक्रमण या सड़क पर दुकान नहीं लगेगा। यह मेरी उपस्थिति और मेरी अनुपस्थिति अर्थात 24 घंटे लागु रहना चाहिए। पुलिस निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी इसे क्रियान्वित करेंगे। 

कल 6 अगस्त प्रातः 8 बजे संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह वासुकिनाथधाम मेला का परिभ्रमण कर जायजा लेंगे।  आयुक्त 7 अगस्त को देवघर मेला क्षेत्र का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि देवघर और वासुकिनाथ के मेला से जुड़े सभी अधिकारी साप्ताहिक कार्य विवरणी, मापी पुस्तिका दो दिनों के अन्दर आयुक्त को ईमेल पर उपलब्ध करा दें। 




No comments:

Post a Comment