Wednesday 3 August 2016

दुमका, 3 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 462 
 राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

मलुटी में बिहार, उत्तरप्रदेष और नेपाल के कांवरिया बड़ी संख्या में आ रहे हैं। मलुटी को पर्यटन के मानचित्र पर आगे ले जाने में यह शुभ संकेत है। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने आज मलुटी में लगाये गये पदर्षनी षिविर का निरीक्षण किया तथा बांका बिहार से आये हुए 45 बच्चों के साथ संवाद किया। बच्चों ने कहा कि हमें विष्वास ही नहीं होता कि एक गांव में 108 मंदिर और 108 सरोवर हों। टेराकोटा शैली क्या होती है इस बारे में भी उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों ने कहा कि मलुटी हमारे देष की धरोहर है। इसकी मूल रूप में रक्षा होनी चाहिए। बच्चों ने मां मौलीक्षा के दर्षन किये और इसे एक षिक्षाप्रद देषाटन कहा। इस अवसर पर विद्यालय के षिक्षिका मधु कुमारी एवं अन्य षिक्षक तथा सोनाली चटर्जी एवं बबलू चटर्जी आदि उपस्थित थे। 





No comments:

Post a Comment