Wednesday, 3 August 2016

दुमका, 2 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 451 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम

वासुकिनाथ में जैसे जैसे दिन चढ़ा कांवरियों का सैलाब उमड़ता गया। आज श्रावण मास की भौमवती अमावस्या उपरांत शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन अपराह्न 4 बजे तक 92883 कांवरियों ने महादेव का जलाभिषेक किया। देर शाम यह संख्या भी एक लाख से अधिक होगी। जलार्पण करने वालों में 1888 शीघ्र दर्षनम् दर्षनार्थी रहे। जलार्पण काउन्टर के माध्यम से 22600 से अधिक श्रद्धलुओं ने जल चढ़ाया। बाबा पर कुल चढ़ावा राषि 564022 रु जिनमें दान पेटी से 516760 रू0 गोलक से 44525 रू0 एवं दान रसीद से 2737 रू0 रहा। चढ़ावा चाँदी का द्रव्य कुल 87 ग्राम रहा। 11 चाँदी का सिक्का 10 ग्राम एवं 23 चाँदी का सिक्का 5 ग्राम विक्रय हुआ।
कल दूसरी सोमवारी को वासुकिनाथधाम में जलार्पण काउन्टर के माध्यम से जलार्पण करने वाले कांवरियों की देर शाम गिनती के उपरांत कांवरियों की कुल संख्या 136183 रही जिसमें 39112 कांवरियों ने जलार्पण काउन्टर के माध्यम से कल जलार्पण किया था। 
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
श्रावणी मेला अवसर पर स्वास्थ्य षिविरों द्वारा आज कुल 1134 कांवरियों कि चिकित्सा की गई। जिनमें मुख्य प्रषासनिक षिविर से 346, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 107, बस स्टैण्ड 244, रेलवे स्टेषन 52, सूचना मंडप 82, रेफरल अस्पताल 46, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 76, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 73, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहारा 46, स्वास्थ्य षिविर बोगली 18, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 22, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा से 22 कांवरियों कि चिकित्सा की गई।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राजकीय श्रावणी मेला के चैदहवे दिन देवघर और बासुकीनाथ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करने आ रहे है, इसी क्रम में काफी श्रद्धालु मंदिरांे के गॉव मलूटी भी पहुंच रहे है, आज मलूटी में अलग अलग राज्यों के लोगो ने माँ मौलीक्षा के दर्शन कर अपनी अपनी मनोकामना मांगी। सूचना सहायता शिविर के कर्मी पूरी तत्पर्ता के साथ अपने कर्तव्य को निभा रहे है। सभी लोगों को मलूटी के 108 एवं् शेष बचे 74 मंदिरो के बारे में लोगो को जानकारी दे रहे है। आज बिहार राज्य के लगभग 100 श्रद्धालु मलूटी के मंदिरों को देख कर अभिभूत हुए। सभी लोगों ने मलूटी के बारे में जानने की रूची दिखाई। सभी लोगों ने राज्य सरकार की काफी तारीफ की। बिहार से आये रामकली देवी, विनीता कुमारी, रीता देवी, सुष्मिता कुमारी, जगदीप कुमार, गौरव कुमार ने कहा वास्तव में मलूटी ही मंदिरों का गांव है। हम सब को यहाँ आने के बाद यह प्रतीत हुआ की ईश्वर यही वास करते है। बंगाल से आये संजीत गोस्वामी ने कहा की मलूटी आकर मुझे बहुत खुशी मिली यहाँ के लोग बहुत ही अच्छे है मैं अगली बार पुरे परिवार के साथ आना चाहूँगा।


No comments:

Post a Comment