Wednesday 10 August 2016

दुमका, 9 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 479 

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जोहर भवन दुमका में स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत स्वयं शौचालय बनाओ अभियान, सौजन्य जिला जल एवं स्वच्छता मिषन, दुमका के तहत लाभुकों को स्वयं शौचालय बनाने एवं जन समुदाय के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर प्रोत्साहित करने हेतु एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला मंे उपायुक्त ने सभी प्रतिभागी को दुमका जिला के प्रखंड काठीकुण्ड, मसलिया एवं जामा को वित्तीय वर्ष 2016 को खुले से मुक्त प्रखण्ड प्रस्तावित है। साथ ही निर्मित शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही ताकि ससमय इन प्रस्तावित प्रखण्डों को खुले से शौच मुक्त प्रखण्ड बना सकें। साथ ही साथ कार्यपालक अभियंता मंगल पूर्ति ने स्वयं शौचालय निर्माण हेतु शौचक मुक्त प्रस्तावित प्रखण्डों में चार सदस्य टीम के द्वारा 10 अगस्त 2016 से 18 अगस्त 2016 तक भ्रमण किया जायेगा एवं रात्री चैपाल बिठाया जायेगा। उक्त प्रस्तावित प्रखंड के सभी ग्रामों में जिन लाभुकों का 2012 के वेस लाईन सर्वे में नाम है उसका शौचालय निर्माण ही हुआ है। वैसे लाभुकों को स्वयं शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहित किये जाने हेतु पे्ररित किया जाय। साथ ही जिनका वेस लाईन सर्वे में नाम नही है वे लाभुक आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं। उसका नाम वेस लाईन में जोड़े जाने हेतु कहा गया एवं वैसे व्यक्ति जो आर्थिक स्थिति से मजबूत है उन्हें खुद के राषि से शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित करने तथा वेसे लाभुक जो खुद के राषि से शौचालय निर्माण किये हैं एवं उसका उपयोग कर रहे हैं तथा वैसे व्यक्ति जो सरकारी नौकरी या अनुबंध कर्मी जन प्रतिनिधि जैसे मुखिया, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, ग्रामीण थोक विक्रेता, डाॅक्टर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार इत्यादि को खुद के राषि से शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किये जाने की बात कही साथ ही कार्यपालक अभियंता के के वर्मा द्वारा रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर अपने बहहन को राखी के त्योहार में अपने बहन को अनमोल उपहार के रूप में शौचालय देने हेतु जन समुदाय एवंज न सहभागिता को सुनिष्चित करने के लिए प्रेरित किया जाने एवं उपहार देने या जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर वैसे भाई को सम्मान दिये जाने की बात कही। कार्यक्रम में 100 प्रतिभागी उपस्थित हुए। कार्यषाला में माधव पंडित, नदीम अहमद, जिला समन्वयक डेविड किंग, एसआरटी मेम्बर मृत्युंजय, संस्थागत प्रतिनिधि दिव्यांषु, मुकेष, अभय आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment