Monday, 30 April 2018

दुमका 30 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 245 
सड़क सुरक्षा कोषांग दुमका के तत्वावधान में लियो क्लब दुमका द्वारा विवेकानंद चैराहे पर चलाये गये जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ ही विगत 23 अप्रैल से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जारी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का समापन हो गया।
अपने संबोधन में जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को सतत चलने वाला कार्यक्रम बताया। कहा कि वाहन चलाने वाले तमाम लोगों को न सिर्फ यातायात नियमों की जानकारी रखना आवश्यक है बल्कि उसपर अमल करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन कर ही वाहन चलाते समय हम अपना और पैदल राहगीरों को दुर्घटना से बचा सकते हैं।       
अवसर पर सम्बोधित करते हुए लाइंस क्लब की उपाध्यक्ष अमिता रक्षित ने इस बात पर अफसोस जाहिर की कि जानकारी रहने के बाबजूद लोग लापरवाहीवश हेलमेट या सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं करते। उन्होंने बच्चों से अपील की कि यातायात नियम की अवहेलना करने वालों को अवश्य टोकें। यह कार्यक्रम सप्ताह भर के लिए मात्र नहीं ,बल्कि सालों भर चलते रहना चाहिए। उद्योग विभाग के सहायक निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने पढ़े लिखे लोगों द्वारा भी यातायात नियमों की अवहेलना किये जाने पर चिंता जताई। कहा कि सोये हुए लोगों को जगाना आसान है परंतु जगे हुए को जगाना बेहद कठिन है। उन्होंने यातायात नियमों से सम्बन्धित जानकारी को अमल में लाने पर बल दिया। उन्होंने प्रत्येक बच्चे को कम से कम 10 वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने को कहा।
लियो क्लब के अध्यक्ष अमन तनवीर ने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं।सड़क पर वाहन चलाते समय युवा अपने जोश पर नियंत्रण रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।
इससे पूर्व नगर थाना के सुरक्षा बल तथा लियो क्लब के सदस्यों के सहयोग से  विवेकानंद चैक के पास सघन वाहन जाँच अभियान चलाया तथा यातायात नियमों की अवहेलना करनेवालों को शपथपत्र पर हस्ताक्षर लेकर भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया। नशापान कर तथा ओवर लोडिंग करने वाले वाहनचालकों को इसके सम्भावित दुष्परिणाम के बारे में भी बताया गया ।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अशोक सिंह, लाइंस क्लब के सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी,  लाइंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार घोष, राकेश सिंहानिया, लियो क्लब की सचिव रुसाली चटर्जी, आदित्य राज, +2 नेशनल हाई स्कूल के शिक्षक मदन कुमार, मध्य विद्यालय हिजला के जीवानंद यादव, +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के ऐहतेशामुल हक, करहरबिल के कन्हैयालाल दुबे, सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रांति किशोरआदि मौजूद थे।







Saturday, 28 April 2018

दुमका 28 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 244 
बिचैलियों को बख्शा नहीं जाएगा....
- षषिरंजन, उप विकास आयुक्त, दुमका 
डीआरडीए सभागार में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा कि 14 अप्रैल यानि बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती से लेकर 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 36000 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है। सरकार हर वर्ग के लोगों को पक्के मकान में देखना चाहती है। गरीब भी मिट्टी के घर में ना रहे वह भी सुख शांति से पक्के मकान में रहे यही सरकार की सोच है। उन्होंने कहा कि जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास मिला है वह जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करें। जिला प्रशासन आवास एवं शौचालय में लगने वाली सामग्रियों को हर प्रखंड में पंचमार्ट के माध्यम से उपलब्ध करा रही है। पंचमार्ट में सामग्रियों की कीमत बाजार के मूल्य से कम में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में सरकारी योजना में लगे बिचैलियों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई बिचोलिया आप से पैसा मांगता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। जिला प्रशासन वैसे लोगों के साथ सख्ती से निपटना जानती है। उन्होंने कहा कि योजना के पैसे को सरकार द्वारा सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जा रहा है ताकि कोई भी बिचैलिया आपसे पैसा ना ले सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गैस कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्शन, शौचालय तथा पेंशन भी दिया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील किया कि शौचालय के निर्माण से स्वच्छ भारत का सपना नहीं पूरा हो सकता आप सभी शौचालय का उपयोग करें यह आपके लिए है। सरकार शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹12000 दे रही है। उन्होंने कहा कि शौचालय के इस्तेमाल से एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में लगभग ₹50000 की बचत करता है। एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। शौचालय का उपयोग करें एवं लोगों को भी शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सम्मान देने के लिए लगातार कार्य कर रही है महिलाओं को शौच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि शौचालय के उपयोग करने से आप कई बीमारियों से बचते हैं तथा डॉक्टरों के घर आपको नहीं जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से सरकार हर गरीब के घर तक गैस सिलेंडर पहुंचा रही है ताकि हमारी माताओं बहनों को धुआं के बीच खाना ना बनाना पड़े उन्हें लकड़ी चुनने के लिए बाहर ना जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं दी जा रही है वह सिर्फ आपका है उस पर सिर्फ आपका हक है इन योजनाओं का लाभ अवश्य लें तथा लोगों को भी लाभ लेने के लिए जागरूक करें। सरकार हर क्षेत्र में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना चाहती है जिला प्रशासन भी इसके लिए लगातार कार्य कर रहा है आपके प्रगति और आपके जीवन स्तर के सुधार से ही राज्य का विकास होगा।
इस अवसर पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने कहा कि योजना का लाभ लेना आपका हक है। इस हक से आपको कोई भी वंचित नहीं रख सकता। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सरकार आप को छत प्रदान कर रही है। साथ ही साथ उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन, पेंशन आदि यह सारी योजनाएं सिर्फ आपकी हैं। जब तक आप इन योजनाओं का लाभ नहीं लेंगे तब तक सरकार का समृद्ध झारखंड का सपना पूरा नहीं होगा। आप सभी के विकास में ही राज्य का विकास निहित हैै। उन्होंने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें पहले फेज में आवास प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री जी की सोच है, सबको पक्का घर मिले। माताओं बहनों को गैस भी दिया जा रहा है ताकि धूआं के बीच उन्हें खाना ना बनाना पड़े। उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमित रुप से स्कूल भेजें। उन्हें शिक्षित करें, शिक्षा ही सब समस्या को दूर करती है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार भी महिलाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार आप के साथ मिलकर विकास करना चाहती है। आप अपना योगदान अवश्य दें।
इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों से आए लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर तथा चूल्हा वितरित किया गया।




दुमका 28 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 243 
दुमका के इन्डोर स्टेडियम में दुमका के उप विकास आयुक्त शषि रंजन तथा राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेषक विनय कुमार सिंकू ने नगर पालिका आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत दुमका नगर परिषद एवं वासुकिनाथ नगर पंचायत के लिए हुए निर्वाचन में विभिन्न पदों हेतु निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद सहित वार्ड पार्षद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
दुमका नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ कुल 21 वार्ड पार्षदों ने शपथ ली। वहीं नगर पंचायत बासुकीनाथ से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ कुल 12 वार्ड पार्षदों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के पश्चात जिले के तमाम आलाधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों को बधाई दी। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किषोर कौषल, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेषक विनय कुमार सिंकू, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार के साथ जिला प्रषासन के अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। 


दुमका 28 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 242 
सड़क सुरक्षा के प्रति आमलोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से देशभर में  23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन दुमका द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम वाक्य के साथ वीर कुँवर सिंह चैक दुमका के पास सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।अवसर पर दुमका के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आम जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। यातायात के नियम बेहद ही साधारण हैं। इनका पालन आसानी से किया जा सकता है।  इससे ना सिर्फ वाहन चालक और सवार सुरक्षित रहते है बल्कि यह राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी बेहद कारगर होता है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। थोड़ी सी लापरवाही से कभी ना भरपाई होने वाला गम्भीर नुक्सान हो जाता है। इस अवसर पर जिले के तमाम आलाधिकारियों, नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा सहित नगर के तमाम गणमान्यजनों ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने की अपील की।
इससे पूर्व नगर के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चों ने हाथों में सड़क सुरक्षा के विभिन्न नारों से सजी तख्तियां लेकर जुलूस के शक्ल में अपने अपने विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक के नेतृत्व में नारा लगाते हुए वीर कुँवर सिंह चैक पहुँचे थे।
अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुमका किशोर कौशल,अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार,नव निर्वाचित नगर परिषद अघ्यक्ष श्वेता झा, पुलिस उपाधीक्षक अशोक सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर,अग्र परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह,जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या, करुणा कुमारी, करहरबिल उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य शिशिर कुमार घोष,खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे, ए.एस.आइ.उपेन्द्र चैधरी,जिला स्कूल के शिक्षक कैप्टन दिलीप कुमार झा,नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार, चैम्बर आफ कामर्स के मनोज घोष,खेलकूद संघ के निमाय कांत झा,रामकृष्ण आश्रम उ.वि. के नाजिर मुर्मू, आनंद प्रकाश अखौरी, ऐहतेशामुल हक, कन्हैयालाल दुबे, रघुनंदन मंडल, हेमकांत पंडित सहित बड़ी संख्या में गर्ल्स स्कूल दुमका, नेशनल स्कूल दुमका, जिला स्कूल दुमका, आश्रम उच्च विद्यालय दुमका, सिद्धू कान्हू उच्च विद्यालय दुमका, द हेराल्ड स्कूल दुमका, कड़हरबिल उच्च विद्या लय दुमका, ग्रीन माउंट एकेडमी दुमका आदि के बच्चे उपस्थित थे।
कड़हलबिल उच्च विद्यालय दुमका में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषयक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के कक्षा नवम की छात्रा मनोती सोरेन, सुनीता सोरेन तथा पूनमलता मरांडी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही।



Friday, 27 April 2018

दुमका 27 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 241 

मोमेंटम झारखंड के तर्ज पर देवघर के कुमैथा स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में आयोजित चतुर्थ ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरोमनी के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा बालीजोर गांव की महिलाओं को बाली फुटवेयर से जोड़ कर उन्हें सशक्त करने का जो कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से महिलाओं को जबतक आर्थिक रुप से सशक्त नहीं किया जाएगा, तबतक एक सशक्त राज्य की कल्पना करना मुश्किल है। 

माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका में तसर से बनने वाली सामग्रियों का एक बेहतर माहौल है। माननीय गृह मंत्री द्वारा मयूराक्षी सिल्क की लॉन्चिंग की गई थी। आज मयूराक्षी सिल्क की पहचान राज्य स्तर पर ही नहीं देश में भी लोग मयूराक्षी सिल्क को जान रहे हैं। उन्होंने कहा कि तसर  सिल्क के धागे  और उससे निर्मित उत्पादों  का दक्षिण भारत में  बहुत मांग है ।उन्होंने कहा कि कुछ कार्य करने की अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। जिला प्रशासन दुमका की देखरेख में मयूराक्षी सिल्क का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय महिलाओं द्वारा मयूराक्षी सिल्क का निर्माण कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है।


दुमका 27 अप्रैल 2018   
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 240
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका के आदेषानुसार नगरपालिका यआमद्ध निर्वाचन 2018 के अवसर पर दुमका नगर परिषद (वर्ग ख) एवं बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों को दिनांक 28 अप्रैल 2018 को इंडोर स्टेडियम दुमका में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी ।
  शपथ ग्रहण कार्यक्रम की समाप्ति तक इंडोर स्टेडियम दुमका के 100 मीटर क्षेत्राअंतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। इस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक हथियारए लाठीए भालाए गड़ासाए तीर कमान तथा किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों को लेकर कार्यक्रम स्थल में नहीं आएंगे। कोई भी निर्वाचित सदस्य अथवा उनके समर्थक द्वारा उत्तेजक अथवा सांप्रदायिक नारों का प्रयोग नहीं करेंगे। कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर की दूरी तक अनापेक्षित व्यक्ति नहीं रहेंगे। कोई भी निर्वाचित सदस्य बगैर अनुमति के जुलूस की शक्ल में शपथ ग्रहण स्थल पर नहीं आएंगे। अनावश्यक नारेबाजी नहीं की जाएगी। किसी भी व्यक्तिए संस्थाए पार्टी के द्वारा शपथ ग्रहण स्थल की 100 मीटर की सीमा में डीजे का प्रयोग नहीं करेंगे। आदेश के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


दुमका 27 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 239 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान दल के सदस्यों द्वारा नेशनल उच्च विद्यालय दुमका तथा गर्ल्स स्कूल दुमका में निबंध तथा क्विज की प्रतियोगिता आयोजित की गई। नेशनल स्कूल में हुए क्विज प्रतियोगिता में राजीव नयन, सीमा कुमारी और अमन कुमार तथा निबंध प्रतियोगिता में अपराजिता कुमारी, शांतनु दास और राजीव नयन क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। गर्ल्स स्कूल में हुए क्विज प्रतियोगिता में खुशी, निशा और अनन्या की जोड़ी, सालिया फरहत, खुशबू रानी और प्रिया कुमारी की जोड़ी तथा मधु कुमारी सीमा साहा और पूनम कुमारी की जोड़ी ने क्रमशः पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में निशा कुमारी, महिमा कुमारी तथा अंकिता कुमारी क्रमशः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। नेशनल स्कूल के वरीय शिक्षक जय प्रकाश झा जयंत तथा गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या करुणा कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
अवसर पर संबोधन के क्रम में शिक्षक मदन कुमार ने बच्चों को जानकारी दी कि यातायात नियमों का पालन करना न सिर्फ हमारी सुरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि इसकी अवहेलना करने पर दण्ड का भी प्रावधान किया गया है। बिना हेलमेट यात्रा करने वाले वाहन चालकों से ₹100 तथा लगातार तीन बार बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर ₹500 तथा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का भी प्रावधान है। बिना लाइसेंस या 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन चलाने पर ₹500 या 3 महीना जेल, बिना इंश्योरेंस वाहन चलाने पर ₹1000, बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाने पर ₹2000, नशापान कर वाहन चलाने पर ₹2000, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने पर ₹500 तथा ट्रिपल लोडिंग या ओवरलोडिंग करते हुए पकड़े जाने पर ₹1000 दंड का प्रावधान है।
क्वीज तथा निबंध प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षक जीवानंद यादव, ऐहतेशामुल हक, कन्हैयालाल दुबे, जालेश्वर गुप्ता, चंद्रशेखर चैधरी, प्रमोद कुमार, रामचंद्र मुर्मू, विनोद कुमार, हेमकांत पंडित, सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रान्ति किशोर, अभिषेक कुमार, अमित कुमार तथा असीर रहमान की भूमिका अहम रही।





Thursday, 26 April 2018

दुमका 26 अप्रैल 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 238 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक ने उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करें। शौचालय निर्माण में अगर किसी प्रकार को कोताही  बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड को सात दिनों के भीतर शौचालय निर्माण में 80 प्रतिषत का लक्ष्य हर हाल में पूरा करना होगा। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ब्लाॅक कोडिनेटर, जेई के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि अगर 80 प्रतिषत का लक्ष्य पूरा नहीं किया किया गया तो ब्लाॅक कोडिनेटर तथा जेई को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, ब्लाॅक कोडिनेटर तथा जेई आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। निष्चित रूप से कार्य में तेजी आयेगी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि अगर कोई मुखिया विकास कार्यों में पैसा खर्च नहीं कर रहा हो तो उनकी वित्तीय शक्ति को छीन लिया जाय तथा उप मुख्यिा को वित्तीय शक्ति प्रदान किया जाय। 
उन्होंने कहा कि ओडिएफ होने वाले प्रखंड में गौरव यात्रा निकालने का कार्य करें। स्थानिय मुखिया को सम्मानित करंे। 15 मई को दुमका जिला को बेस लाईन से ओडिएफ घोषित किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि विष्वसनियता से समझौता न करें आपका कार्य लोगों को दिखाई दे। अगले सात दिनों तक जिले को ओडिएफ करने के लिए आप सभी कार्य करें। किसी भी प्रकार की परेषानी अगर आपकों महसूस होती हो तो इसकी सूचना जिला प्रषासन को दें। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने कहा कि  दुमका जिला को कालाजार मुक्त करने का लक्ष्य आप सभी के सहयोग से ही पूरा होगा। आप सभी अपने स्तर से अधिकारियों के साथ बैठक कर इस गम्भीर समस्या से निदान हेतु चर्चा करें। उन्होंने कहा कि फलेरिया उन्मुलन पर भी आप सभी युद्ध स्तर पर कार्य करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि मनरेगा अंतर्गत योजनाओं को ग्रामीणों को जरूरत के हिसाब से उपलब्ध करायें। इस दौरान उन्होंने अन्य सभी विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15 से 20 मई तक में 23287 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे हर हाल में पूरा करें। बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ उप विकास आयुक्त शषिरंजन एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेई, प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

दुमका 26 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 237 
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन हेतु विद्यालयवार एक साथ प्रखंड नामांकन समिति द्वारा चयनित बालिकाओं के नामांकन से संबंधित सूची के अनुमोदन हेतु बैठक की गई। जिसमें जिला चयन समिति के सदस्यों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं वार्डन उपस्थित थे।
इस अवसर पर षिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि कस्तुरबा विद्यालय की कल्पना  बालिकाओं के सर्वांगिण विकास के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि आप सभी पर एक बड़ी जिम्मेदारी है विद्यालय में सभी छात्राओं के माता-पिता आप ही हैं। बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण षिक्षा के साथ-साथ उन्हें अपना प्यार भी दें। उन्होंने कहा कि कस्तुरबा विद्यालय में कई ऐसी भी बच्चियाँ पढ़ाई कर रही हैं जिनके माता-पिता इस दुनियां में नहीं हैं। किसी भी प्रकार की परेषानी हो तो जिला प्रषासन को अवगत करायें। जिला प्रषासन निष्चित रूप से आपकी समस्याओं का हल ढूंढ निकालेगा।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि कस्तुरबा विद्यालय में बच्चियों को दी जाने वाली सुविधायें उन्हें निष्चित रूप से मिले इसे सुनिष्चित करें। किसी भी कीमत पर विद्यालय में बच्चियों की सीट खाली ना रहे इसका ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि सुदुर इलाकों से आने वाले बच्चियों का नामांकन प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से भी आने वाले बच्चियों का नामांकन हो। उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी को निदेष दिया कि हर हाल में शुक्रवार को बैठक कर कस्तुरबा में नामांकन की प्रक्रिया अविलम्ब शुरू करें उन्होंने उपस्थित सभी कस्तुरबा विद्यालय के वार्डेन से कहा कि विद्यालयों में बच्चियों के साथ आपका व्यवहार अच्छा हो। उन्होंने बीईओ को निदेष दिया कि अल्पसंख्यक क्षेत्रों में कैम्प लगाकर वहां की बच्चियों का दाखिला कस्तुरबा विद्यालय में करायें। साथ ही फोकस एरिया को बच्चियों का भी कस्तुरबा विद्यालय में नामांकन किया जाय। उन्होंने कहा कि वैसी छात्रायें जिनके माता-पिता अब इस दुनियां में नहीं हैं उनका नामांकन प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। आपकी जरा सी मेहनत जिला प्रषासन और सरकार की बेहतर छवि लोगों के बीच प्रस्तुत करती है। एक सप्ताह के अन्दर  सारी रिक्तियों पर दाखिला सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी कस्तुरबा विद्यालयों में टैबलेट भी उपलब्ध कराया गया है। इन टैबलेट का उपयोग बच्चियाँ अपने पठन-पाठन के लिए करें। विद्यालय पुस्तकालय के तर्ज पर टैबलेट का वितरण बच्चियों के बीच करें। वाईफाई की सुविधा उन्हंे उपलब्ध कराई जाय। विद्यालय में स्थित जिम की स्थिती ठीक रखा जाय ताकि बच्चियाँ इसका उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शौचालय की बेहतर व्यवस्था हो इसका ध्यान रखा जाय। दुमका जिले में स्थित सभी कस्तुरबा विद्यालय आईएसओ सटिफाईड हैं इसका ध्यान रखा जाय। एक महीने बाद जिला प्रषासन द्वारा सभी दस कस्तुरबा विद्यालय की रैंकिंग की जायेगी। बेहतर कार्य करने वाले वार्डन को सम्मानित भी किया जायेगा।
उन्होंने कस्तुरबा विद्यालय के सभी वार्डन को निदेष दिया कि विद्यालय के लाॅग बुक को अच्छे तरह से मेंटेन किया जाय। विद्यालय आने वाले सभी लोगों का नाम आवष्यक रूप से अंकित हो। समय समय पर बच्चियों का काउनसेलिंग किया जाय। वार्डेन बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े ,किसी को अपने स्थान पर नियुक्त कर ही मुख्यालय छोड़े। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन हमेशा आपके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी हो उसे अविलंब जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं।


दुमका 26 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 236 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन दुमका द्वारा 23 से 30 अप्रैल 2018 तक जिले में चलाये जाने वाले सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रीन माउंट एकेडमी विद्यालय बक्शी बाँध रोड शाखा में स्कूली बच्चों के लिए ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ विषयक निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में मुनमुन कुमार, आरती कुमारी और प्रदुम कुमार तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में अन्नू कुमारी, निशा प्रिया तथा सौरभ कुमार सिंह क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें विद्यालय के सचिव करुण कुमार राय तथा प्राचार्य प्रकाश चन्द्र चैधरी ने पुरस्कार तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार ने कहां की थोड़ी सी सतर्कता बरतकर सड़क दुर्घटना में कमी ला सकते हैं। उन्होंने सड़क यातायात के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। 
कार्यक्रम में अभियान दल से जुड़े शिक्षक जीवानंद यादव, ऐहतेशामुल हक तथा कन्हैयालाल दुबे ने निर्णायक की भूमिका अदा की तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने अनुभवों से बच्चों को अवगत कराया । अभियान दल के सदस्यों ने नेशनल उच्च विद्यालय तथा बालिका उच्च विद्यालय जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित 27 अप्रैल 2018 को विद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
अवसर पर नेशनल स्कूल के प्राचार्य सुभाष चन्द्र सिंह, बा.उ.वि.की प्राचार्या करुणा कुमारी,जयप्रकाश झा जयंत,हेमकांत पंडित,संजीत कुमार, जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के तकनीकी पदाधिकारी क्रांति किशोर,अभिषेक कुमार, असीर रहमान तथा अमित कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक कुंदन कुमार, दशरथ दास,विक्की शर्मा तथा राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।




Wednesday, 25 April 2018

दुमका 25 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 235 
दुमका के कड़हरबिल की रहने वाली नाबालिक के साथ विगत दिन हुई दुखद घटना पर विक्टिम कॉम्पेनसेशन एक्ट के तहत 3 लाख रुपये की सहायता राशि जिला प्रसाशन की ओर से परिवार वालों को उपलब्ध कराया गया है ।

दुमका 25 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 234 
सड़क सुरक्षा सप्ता के अन्तर्गत जनसम्पर्क अभियान के तहत दुमका मुफसिल थाने के पास बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान दल के सदस्यों द्वारा वाहन चालकों की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में दो पहिया, चार पहिया वाहन तथा बस आदि चालकों द्वारा अपनायी जा रही सड़क सुरक्षा मानकों की जांच की गई। जो चालक सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे थे उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया गया। जबकि सुरक्षा मानक की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर लेकर भविष्य में सुरक्षा मानकों का पालन करने का वचन लिया गया। इस अभियान दल में षिक्षक मदन कुमार, जीवानन्द यादव, एहतेषामुल हक, कन्हैया लाल दुबे के साथ साथ जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रान्ति किषोर, अमित कुमार, असिउर रहमान, मुफसिल थाने के इन्चार्ज षिवाकान्त चैबे, एएसआई सरयू रजक, हवलदार सुषील किस्कु, सिपाही बाबुलाल मुर्मू, सुनिल कुमार, मनोज हांसदा सहित सिदो कान्हु विद्यालय के षिक्षक राजू कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सिदो कान्हु विद्यालय के छात्र शामिल थे।







दुमका 25 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 233 
जिला प्रशासन दुमका द्वारा 23 अप्रैल से आरंभ किये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 25 अप्रैल 2018 बुधवार को सिदो कान्हु उच्च विद्यालय दुमका में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत स्कूली बच्चों के लिए वाद-विवाद तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी।  वाद विवाद प्रतियोगिता में साक्षी सिंह एवं वैष्णवी की जोड़ी के साथ साथ रौनक अफरोज तथा मोहित हिम्मतसिंहका ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में भवानी प्रिया, आयुष हिम्मतसिंहका तथा राइमा राज क्रमशः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक प्रदीप्तो मुखर्जी तथा सी.बी.एस.सी.पटना क्षेत्रीय जोन के प्रेक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
अवसर पर संबोधित करते हुए नेशनल उच्च विद्यालय के शिक्षक मदन कुमार ने वाहन चालन के दौरान वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने उत्साह वश सड़क सुरक्षा के प्रति बरती जानेवाली लापरवाहियों के प्रति बच्चों को आगाह करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए औरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की बात कही।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी ।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा कोषांग के तकनीकी पदाधिकारी क्रांति किषोर ने हाल के दिनों में दुमका जिले के अंतर्गत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थोड़ी सी सावधानी बरत कर कैसे बचाव किया जा सकता है। 
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जीवानंद यादव ने की। शिक्षक एहतेशामउल हक तथा कन्हैयालाल दुबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार ,असीर रहमान तथा अभिषेक कुमार ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई ।
अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नरेश चंद्र ठाकुर, मधुमिता दे,दिलीप तपस्वी, अभय आनंद, संजीव कुमार, शब्बीर हुसैन, उत्तम गुप्ता, सुभाष राय चैधरी, अमानुल हक, जनार्दन गोराई, राजेश झा, ब्रजेश शुक्ला ,होपन मुर्मू, अशोक राय चैधरी, हरकिशोर झा, विश्वरूप बनर्जी, राजेश कुमार, निरुपम संधू, अंजलि चक्रवर्ती ,अशोक गन, प्रभात कांति शर्मा, विपिन वैद्य, शशांक शेखर चक्रवर्ती, शत्रुघ्न प्रसाद साह, प्रियांशु केसरी, राजीव घोष ,देवप्रिया मुखर्जी, तबस्सुम खानम, गौतम कावेरी सिन्हा, रागिनी, जीनत खानम, नीतू कुमारी, श्रावणी चटर्जी तथा अभिशिक्ता आदि मौजूद थे।




दुमका 25 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 232 
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन दुमका एवं जिला मलेरिया पदाधिकारी दुमका द्वारा संयुक्त रुप से मलेरिया बीमारी की जागरूकता हेतु सहिया रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली दुमका शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिविल सर्जन दुमका के कार्यालय में सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। रैली में मलेरिया की रोकथाम से संबंधित स्लोगन के माध्यम से जानकारी दी गई। इसके पश्चात सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक मलेरिया जागरूकता सभा का आयोजन किया गया तथा वहां उपस्थित सहिया सहिया साथी एवं बीटीटी को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जागरूकता हेतु जानकारी दी गई। 3 सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम निर्मला किस्कू, द्वितीय मोती देवी, तृतीय अहिल्या मंडल शामिल रहे।

दुमका 25 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 231 
14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज जामा प्रखंड के आसनजोर गांव में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में  समाज कल्याण मंत्री  डॉ0 लुईस मरांडी ने कहा कि यह गांव और गांव के लोग भाग्यशाली हैं क्योंकि इस गाँव को ग्राम स्वराज अभियान के तहत चुना गया है। अब इस गांव का सर्वांगीण विकास आपके सहयोग से निश्चित रूप से होगा। सरकार आप के दर्द को भलीभांति समझती है। इसी का परिणाम है, कि सरकार आपके घर तक पहुंच रही है। जब तक गांव विकास के पथ पर अग्रसर नहीं होगा, तब तक राज्य और देश विकसित नहीं हो सकता। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि 2022 तक सभी का अपना घर हो। कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में नहीं रहे। इसी सोच को सार्थक करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। जिसमें लाभुकों का चिन्हतीकरण कर उन्हें पक्का मकान दिया जा रहा है। समाज के सभी वर्ग कंधे से कंधा मिलाकर चलें और समानता का वातावरण बना रहे। इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है। महिलाओं को शौच जाने के लिए अंधेरा का इंतजार अब नहीं करना पड़ता। माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को सम्मान दिलाने एवं स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया है। जब तक देश की आधी आबादी खुशहाल नहीं रहेंगी तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता। आजादी के बाद पहली बार सरकार यह सपना देखा है कि घर में शौचालय हो जिसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी की वजह से आज पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी इसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि अपने देश और राज्य के लिए कुछ करें। हम सभी को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें। आम जनों को भी जागरुक होना होगा। तभी यह राज्य समृद्ध बन सकेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी का पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से लोगों की समस्याओं का समाघात करें।
उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चूल्हा एवं फस्ट रिफिल भी दिया जा रहा है। महिलाओं को अब खाना बनाने के लिए लकड़ी चुनने एवं धुआं में जुझने की परेषानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग केंद्र सरकार की योजना के तहत बीमा अवश्य कराएं तथा समाज को जागरुक कर अन्य लोगों को जागरूक कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जब तक आप को सरकार की योजना की पूरी जानकारी नहीं होगी तब तक आप सरकार की योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। जागरूक बने तथा समाज को भी जागरुक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि विधवा बहनों के लिए सरकार द्वारा अंबेडकर आवास दिया जा रहा है। स्थानीय पदाधिकारी ऐसी माताओं बहनों की सूची बनाएं ताकि सरकार की योजना का लाभ इन माताओं बहनों को मिल सके।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन आपके चेहरे पर खुशी देखना चाहती है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 252 गांव का चयन हुआ है जिसमें दुमका जिले से आपके गांव का चयन किया गया है। केंद्र सरकार की 7 महात्वाकांक्षि योजनाओं से इस गांव को शत प्रतिषत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ शहर के लोग ही गैस चूल्हे का प्रयोग कर पाते थे सरकार ने गांव के हर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का प्रयास कर रही है। अब भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें गैस चूल्हा नहीं मिल पाया है ऐसे लोगों का चिन्हितीकरण कर उन तक भी बहुत जल्द गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हा पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि गैस खत्म हो जाने पर रिफिलिंग अवश्य कराएं ताकि योजना का मकसद पूरा हो सके। सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है कोई भी महिला खाना बनाने के लिए लकड़ी चुनने बाहर ना जाए। इस वजह से आपके घर तक गैस चूल्हा पहुंचाया जा रहा है। साथ ही साथ लकड़ी से खाना बनाते समय निकलने वाले धुएं से कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया कि सभी अपने नजदीकी बैंक में अपना आधार आधारित बैंक खाता अवश्य खुलवाएं तथा सभी लोग केंद्र सरकार कि बीमा योजना का लाभ अवश्य लें। उन्होंने कहा कि इंद्रधनुष योजना के तहत टीकाकरण अपने बच्चों का अवश्य कराएं। स्वस्थ बच्चे स्वस्थ समाज और देश का निर्माण करते हैं। आप सभी को आगे आना होगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा हो सकेगा।
इस अवसर पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने कहा कि माताओं बहनों को सम्मान मिले इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा एक से बढ़कर एक कार्य किये गये हैं और किए जा रहे हैं। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस चूल्हा गैस सिलेंडर दिया जा रहा है ताकि उन्हें धूआं के बीच खाना बनाना ना पड़े। उन्होंने कहा कि शौच के लिए हमारी माताओं बहनों को अंधेरा का इंतजार करना पड़ता था माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अब हर घर शौचालय दिया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ विकास का कार्य एक नई गति से पूरे राज्य में चल रही है।
इसके उपरांत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय शाखा प्रबंधक द्वारा जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति बैंक के सीएसबी से भी इन योजनाओं की जानकारी  तथा लाभ ले सकता है।
मुख्यतः इन सात योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना, प्रधानमंत्री अवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री अटल पेंषन योजना, मिषन इन्द्रधनुष योजनाओं से पूरे गांव को शत प्रतिषत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच इन योजनाओं का लाभ दिया गया।  लाभुकों के बीच उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेन्डर का वितरण किया गया। इन्द्रधनुष योजना के तहत टीकाकरण किया गया। प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना के तहत बिजली मीटर इत्यादि वितरित किये गये।
इस दौरान सरकारी योजनाओं के कई स्टॉल भी लगाए गए थे जहां पर स्थानीय ग्रामीण योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे।








Tuesday, 24 April 2018

दुमका 24 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 230 
मयूराक्षी सिल्क से आधा लाख परिवार को जोड़ने का लक्ष्य...
- मुकेष कुमार उपायुक्त, दुमका
उपायुक्त मुकेष कुमार ने आवासीय कार्यालय में कहा कि मयूराक्षी सिल्क बहुत सारे उत्पाद जल्द बाजार में उपलब्ध होगा। जिला प्रषासन इसके लिए लगातार कार्य कर रही है। सीएसबी (सेन्ट्रल सिल्क बोर्ड) ने दुमका में बनने वाले मयूराक्षी सिल्क की गुणवत्ता एवं शुद्धता का सर्टिफिकेषन कर दिया है। उन्होंने कहा कि मयूराक्षी सिल्क के हर उत्पाद पर शत प्रतिषत शुद्धता का टैग उपलब्ध होगा। ताकि ग्राहकों का विष्वास मयूराक्षी सिल्क पर बना रहे। इससे मयूराक्षी सिल्क की ब्राण्ड वेल्यू बढ़ेगी। साथ ही तसर के उत्पादन करने वाले किसानों को भी एक अच्छा आय मिलेगा जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा। 
उन्होंने कहा कि भविष्य में एक करोड़ तसर कोकून के भंडारन का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 50 लाख तसर कोकून का भंडारन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और 25000 परिवारों को तसर कोकून की प्रक्रिया जैसे धागा बनाना, पेंटिंग, आदि में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में लगभग 27000 परिवार इस कार्य से जुड़े हुए हैं। आधा लाख परिवार मयूराक्षी सिल्क को एक नई ऊँचाई में पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मयूराक्षी क्लब बनाया जायेगा। इस क्लब से मयूराक्षी में रूची रखने वाली महिलाओं को जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द धागा निकालने के लिए 150 अटल मषीन केन्द्र सरकार से दुमका जिला को प्राप्त होने जा रहा है साथ ही जिला प्रषासन 50 अटल मषीन क्रय करेगी जिससे मयूराक्षी सिल्क का कार्य और भी तेजी से किया जा सकेगा।
इस अवसर पर अग्र परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार के साथ विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  
  

दुमका 24 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 229 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन टाटा शोरुम चैक दुमका के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान दल के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत वाहन सवारों की सघन चेकिंग की गई। जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर या सीट बेल्ट बांध कर अपना वाहन चला रहे थे उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया गया ,जबकि सड़क सुरक्षा मानकों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से भविष्य में सड़क सुरक्षा के मानक को अपनाने की शपथ पत्र लेकर उन्हें लापरवाह चालक होने की पहचान देकर बताया गया कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाना न सिर्फ आपके जान की हिफाजत करता है बल्कि आपके परिवार को भी अचानक दुःखों के भँवरजाल में जाने से बचाता है। लोगों ने भविष्य में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी मानकों को अपनाने का आश्वासन दिया। आमलोगों ने जिला प्रशासन के इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।
अभियान दल में नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार, मध्य विद्यालय हिजला के शिक्षक जीवानंद यादव, बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक एहतेशाम उल हक, करहड़बिल उच्च विद्यालय के शिक्षक कन्हैयालाल दुबे, जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रांति किशोर, असीर रहमान, अमित कुमार, अभिषेक कुमार तथा नगर थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे ।



दुमका 24 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 228

बिना हेलमेट दो पहिया वाहन पर ना चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल हरगिज न करें, सड़क पर दिए गए गति सीमा का हर हाल में पालन करें, ट्रैफिक नियम के अनुकूल सड़कों पर वाहन चलाएं, शराब या नशा का सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन की फिटनेस की समय-समय पर जांच कराएं, सड़क पर कभी भी किसी से आगे निकलने की होड़ में गलत ओवरटेकिंग न करें आदि अपील करते हुए दे हेराल्ड विद्यालय की सचिव तापसी गांगुली ने द हेराल्ड विद्यालय दुमका में जिला प्रशासन दुमका द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह  के अंतर्गत सड़क सुरक्षा  जीवन रक्षा  विषयक  आयोजित  निबंध लेखन  तथा  क्विज प्रतियोगिता  के  सफल  प्रतिभागियों को  पुरस्कार देने के क्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का हर हाल में पालन करना चाहिए तथा अपने अभिभावकों को भी इसके प्रति जागरुक करना चाहिए।
विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नवी कक्षा की छात्रा आकांक्षा सिन्हा छात्र मानव सिन्हा तथा अभिषेक मंडल क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे उसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में पटेल ग्रुप तिलक ग्रुप तथा लक्ष्मीबाई ग्रुप क्रमशः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
 कार्यक्रम का संचालन नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार ने की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में म.वि.हिजला के जीवानंद यादव,कन्या उ.वि.के एहतेशाम उल हक तथा करहड़बिल उ.वि. के शिक्षक कन्हैयालाल दुबे के साथ साथ जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रांति किशोर, अभिषेक कुमार ,असीर रहमान तथा अमित कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक केसी मुखर्जी तुलसी चंद्रवंशी ललित मिश्रा आशीष कुमार गौरव तथा विशाल शर्मा उपस्थित थे ।


दुमका 24 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 227 
समाहरणालय सभागार में संताल परगना के सभी छः जिलों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में विषेष रूप से ईआरओ नेट के बारे में जानकारी दी गई। 
कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि इस कार्यषाला में दी जाने वाली जानकारियाँ चुनाव के दौरान आपको मदद करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का मानना है कि प्रमंडल स्तर पर इस तरह के कार्यषाला का आयोजन कराया जाय ताकि प्रमंडल स्तर के अधिकारियों को चुनाव से संबंधित जरूरी जानकारियाँ तथा उनके सवालों के जवाब भी उन्हें मिल सके। कई बार अधिकारियों को डूज एण्ड डोन्ट के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है जिसके वजह से उन्हें परेषानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ईआरओ नेट की भूमिका बढ़ जायेगी। आप सभी को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिये। उपायुक्त ने कहा कि कई बार ऐसी भी षिकायतें प्राप्त होती है कि एक ही व्यक्ति के पास तीन-तीन ईपिक कार्ड है। ऐसी परिस्थिति में वोटर लिस्ट का क्राॅस चेक किया जाय तथा लोगों को यह बताया जाय कि तीन ईपिक कार्ड रखना गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यषाला चुनाव के दौरान आपको अपने कर्तव्य के बारे में बतायेगा। पूरी तत्परता के साथ इस कार्यषाला का लाभ लें।
कार्यषाला में एसएन जमील, उदय शंकर सिंह, धीरज कुमार, अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।


Monday, 23 April 2018

दुमका 23 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 226 

29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर समाहरणालय परिसर से दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार द्वारा एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह एलईडी वैन दुमका जिले में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को अब जागरूक होना होगा। युवाओं को सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि आंकड़े और रिर्पोट यह साफ दर्षाते हैं कि सड़क दुर्घटना में होने वाले ज्यादातर क्षति हेलमेट ना पहनने की वजह से होती है। उपायुक्त ने सभी से अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवष्यक करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबैल्ट लगाना ना भूलें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को उनके अभिभावक वाहन चलाने ना दें। उन्होंने कहा कि किसी के डर से हेलमेट ना पहने अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने सभी षिक्षकों से भी अपील की कि कक्षा में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में अवष्य बतायें। 
इसके उपरांत विवेकानन्द चैक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें हेलमेट ना पहनने वालों तथा सड़क सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन करने वालों से शपथपत्र भरवाया गया। $2 जिला स्कूल के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा के विभिन्न स्लोगन वाले तख्ति लेकर रैली निकाली गई। 


Sunday, 22 April 2018

दुमका 22 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 225 
‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ 
23 से 30 अप्रैल 2018 तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर दिनांक 23 अप्रैल 2018 को प्रातः 10 बजे उपायुक्त के समाहरणालय परिसर से दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार द्वारा एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। जो दुमका जिले में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम के साथ लोगों में प्रचार प्रसार के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलायेगी।

दुमका 21 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 223 
सड़क सुरक्षा सप्ताह (23 से 30 अप्रैल 2018)

जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका ने बताया कि कल से दुमका जिला में सड़क सुरक्षा सप्ताह आरम्भ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोग अपने अपने तरीके से सड़क सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं, फिर भी सड़क दुर्घटना थम नहीं रही। हम और आप, जब सड़क पर चलते हैं तो बहुत सी कमियों को कोसते हैं, पर क्या उन कमियों में कोई एक जो हममें है, उसे ठीक करते हैं, शायद नहीं। हर 4 मिनट पर देश अपना एक नौनिहाल खो रहा है, फिर भी चेतना मन्द है। उन्होंने कहा कि चलिए, इस सड़क सुरक्षा सप्ताह कुछ करते हैं। बड़ा नहीं, बहुत छोटा। बस.... ‘‘टोकना है’’ हेलमेट पहनने के लिए, सीट बेल्ट लगाने के लिए, मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के लिए, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को टू व्हीलर चलाने से रोकने के लिए, तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाने के लिए ... एक कोशिश ये भी करते हैं, टोकने का गिनीज रिकॉर्ड बनाते हैं, शायद कुछ एक जान हम बचा लें।

दुमका 21 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 223 
‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ 

  • 23 से 30 अप्रैल 2018 तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
  • सड़क नियमों का पालन करनेवाले किये जायेंगे सम्मानित
  • विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किये जायेंगे निबंध भाषण और क्वीज

झारखण्ड में प्रति वर्ष लगभग 5000 सड़क दुर्घटनायें होती है, जिसमें लगभग 3000 व्यक्तियों की मौत और लगभग 4000 लोग घायल हो जाते है। सड़क हादसों और चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ ही सावधान और सुरक्षित होने के लिये सभी आयुवर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बेहद जरुरी है। इसी उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय दुमका द्वारा 23 से 30 अप्रैल 2018 तक 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का थीम है ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि लोगों में जगरूकता फैले। इस क्रम में सर्वप्रथम दिनांक 23 अप्रैल 2018 को सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। सड़क सुरक्षा रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी। दिनांक 24 से 27 अप्रैल 2018 तक दुमका जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा तथा बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जगरूक किया जायेगा। इस बीच सघन वाहन जाँच अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा उनकी काउन्सेलिंग की जायेगी। दिनांक 28 अप्रैल 2018 को एलईओ क्लब आॅफ दुमका के सहयोग से विवेकानन्द चैक पर आम नागरिकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। दिनांक 30 अप्रैल 2018 को इस अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा।जिला कार्यालय दुमका द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विस्तृत मार्गदर्शिका जारी की गई है ।इसके अनुसार सवारी करते समय दोनों सवारों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी होता है ।क्योंकि दुर्घटना के समय ड्राइवर के साथ साथ पीछे बैठे व्यक्ति को भी चोट लगने का खतरा बराबर का होता है।
ड्राइव करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बेहद खतरनाक माना जाता है क्योंकि ऐसा करने से ड्राइविंग करते समय ध्यान भटकने और दुर्घटना होने की संभावना प्रबल होती है। ड्राइविंग के समय सेल फोन का प्रयोग गैरकानूनी है।
चारपहिया वाहन चलाते समय बेल्ट को  कस के पहनना चाहिए तथा उसे लॉक कर और अपने शरीर को बेल्ट के सम्मुख आगे की ओर ले जाना चाहिए ताकि असली में क्रैश होने की स्थिति में टक्कर के एकदम बाद सवार का शरीर इसी अवस्था में रहे। जानकारी दी कि सड़क के जंक्शन, पैदल यात्री मार्ग और सड़क के मोड़ पर धीरे हो जाएं या रुक जाएं और तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि आपको आगे मार्ग खाली हो जाने का यकीन नहीं हो जाता।
शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। यदि आपको शक हो कि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा है तो तुरंत पुलिस को कॉल करें।दुर्घटना के दौरान पीड़ितों की मृत्यु और विकलांगता की बढ़ती संख्या के चलते खतरे से बचने के लिए वाहन की फिटनेस अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जानी चाहिए।
जिंदगी के लिए सुरक्षित ड्राइविंग- समय रहते आप क्या करने जा रहे हैं इसके लिए दूसरों को चेतावनी देने के लिए अपने इंडिकेटर का प्रयोग करना ना भूलें लेकिन इतनी जल्दी भी नहीं कि दूसरे भ्रमित हो जाएं
हम सभी जानते हैं कि दुर्घटना का खतरा कम करने के लिए हमें गति सीमा का पालन करना चाहिए ।गति सीमा आमतौर पर ट्रैफिक चिन्ह पर बताई गई होती है।इसका हरहाल में पालन करना चाहिए ।

Friday, 20 April 2018

दुमका 20 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 222 
मुखिया एवं जल सहिया पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई...
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शौचालय निर्माण से संबंधित राषि को विमुक्त नहीं किये जाने पर उपायुक्त ने जल स्वच्छता समिति के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निदेष दिया कि इसकी जांच कराकर मामले का त्वरित निष्पादन की जाय। दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुखिया, जल सहिया आदि की संलिप्ता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी तथा मुखिया की वित्तीय शक्ति छीन ली जायेगी एवं उन्हें बर्खाष्त कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि शौचालय निर्माण के उपरांत 12000 रु0 की प्रोत्साहन राषि दी जाती है। विभिन्न प्रखंडों में शौचालय निर्माण हो जाने के बावजूद प्रोत्साहन राषि विमुक्त नहीं किया गया है।

दुमका 20 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 221 

  • दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए श्वेता झा तथा वासुकिनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूनम देवी निर्वाचित
  • दुमका परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार लाल तथा वासुकिना नगर पंचायत के लिए अमित कुमार हुए निर्वाचित
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया सबको बधाई
  • 28 अप्रैल को इंडोर स्टेडियम में दिलाई जायेगी विजयी उम्मीदवारों को शपथ
  • सिर्फ 1 मत से जीती वार्ड पार्षद श्वेता मिश्र

दुमका में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान एवं मतगणना कार्य संपन्न होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने मतगणना कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, सुरक्षाबलों, प्रत्याशियों तथा दुमका की आम जनता को हार्दिक बधाई दी। दुमका के सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्कूल दुमका स्थित मतगणना केंद्र में हुए दुमका नगर निकाय अध्यक्ष पद के लिए हुए गणना में श्वेता झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमिता रक्षित को 8288 मतों से पराजित कर दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद पर चुनी गई। मतगणना के तीसरे चक्र के समापन के पश्चात श्वेता झा को 14141 मत प्राप्त हुए, जबकि अमिता रक्षित को 5853 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए हुए 6 राउंड तक चले मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार लाल 8703 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक चैरसिया को 7006 मत प्राप्त हुए।
वासुकिनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए गणना में पूनम देवी 3731 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वीना देवी को 1184 मतों से पराजित किया। मीना देवी को 2547 मत प्राप्त हुए।
वासुकिनाथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए तीन राउंड तक चले गणना के पश्चात अमित कुमार को सर्वाधिक 2241 मत प्राप्त हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उज्जवल कुमार मोदी को 738 मतों से परास्त किया। 
वासुकिनाथ नगर पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या 8 की उम्मीदवार श्वेता मिश्र ने अपने निकटतम् प्रतिद्वंदी बिरेन्द्र झा को सिर्फ 1 मत से परास्त किया। श्वेता मिश्र को 224 तथा बिरेन्द्र झा को 223 मत प्राप्त हुए। 
उपायुक्त ने बतलाया कि इन सभी विजयी उम्मीदवारों को 28 तारीख को इन्डोर स्टेडियम दुमका में पद की शपथ दिलाई जाएगी। दुमका के पुलिस अधीक्षक किषोर कौषल ने शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना के लिए सभी को बधाई दी। निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।    
अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर भी मौजूद थे।


दुमका 20 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 220 
नगरपालिका (आम) चुनाव 2018


दुमका 20 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 219 
नगरपालिका (आम) चुनाव 2018



Thursday, 19 April 2018

दुमका 18 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 218

मतगणना की समस्त तैयारियां पूरी
कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वाह्न 8 बजे शुरु होगी मतगणना
- किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक, दुमका
जल्द ही आ जायेंगे सारे परिणाम
- उप विकास आयुक्त, शशि रंजन
बिना खास परिचय-पत्र के किसी को मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं
- राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका

दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय के लिए 20 अप्रैल को राजकीय $2 जिला स्कूल, दुमका स्थित मतगणना केन्द्र पर प्रातः 8 बजे से मतगणना आरम्भ हो जायेगा। स्वच्छ, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना पूरा करने हेतु समस्त प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है। बज्रगृह, मतगणना स्थल सहित पूरे मतगणना परिसर में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। सी.सी.टी.वी. कैमरे की नजर मतगणना परिसर सहित बाहर परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों पर भी रहेगी। दुमका के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने जिला स्कूल दुमका स्थित मतगणना परिसर में मतगणना केन्द्र में मतगणना हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लेने के क्रम में यह बात कही।
इसी क्रम में उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि अधिकांश पदों के लिए सारे परिणाम जल्द ही आ जायेंगे। उन्होंने बताया कि दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद का परिणाम तीसरे राउंड की गणना के बाद ही आ जायेंगे। जबकि वासुकिनाथ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का परिणाम दूसरे राउंड की गणना के पश्चात ही आ जायेंगे। दुमका नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के परिणाम छठे राउंड की गणना के बाद ही संभव होगा। वासुकिनाथ नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद सहित सभी वार्ड सदस्य पद का परिणाम अधिकतम् तीसरे राउंड की गणना तक पूरे हो जायेंगे। दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय हेतु अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग पदाधिकारियों के नेतृत्व में वज्रगृह दल, मतगणना परिणाम संकलन दल, सीलिंग दल तथा प्रेक्षक दल बनाये गये हैं। सबों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में जानकारी दे दी गई है। मतगणना कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सहायक, कम्प्यूटर आपरेटर, गणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक आदि के बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई है साथ ही प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता  द्वारा गणना कार्य देखे जाने का भी समुचित प्रबंध किया गया है। मतगणना परिसर में मीडिया को ससमय सूचनायें उपलब्ध कराने हेतु मीडिया सेन्टर भी बनाया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार ने मतगणना परिसर के मुख्य द्वार पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को निदेश दिया कि बिना वैध प्रवेश-पत्र के किसी को भी मतगणना परिसर में आने की इजाजत न दें।
इस अवसर परएन.इ.पी.के निदेशक विनय कुमार सिंकू, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण, डी.एस.पी.अशोक सिंह, नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।