Friday, 13 April 2018

दुमका 13 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 198 
मतदान के लिए बच्चों ने लगाई गुहार
आयोजित की गई मानव श्रृंखला
16 अप्रैल को दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, इस उद्देश्य से स्वीप कोषांग के तत्वावधान में दुमका नगर स्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अंबेडकर चैक दुमका से विवेकानंद चैक होते हुए टीन बाजार चैक तथा टीन बाजार चैक से वीर कुंवर सिंह चैक तक मानव श्रृंखला बनाई। बच्चे अपने हाथों में तख्तियों पर लिखे विभिन्न नारों यथा-वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जात पर न धर्म पर बटन दबाएं कर्म पर, वोट डालने बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाए, वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल, न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से, सबकी सुनो सबकी जानो निर्णय अपने मन की मानो, बूढ़े हो या फिर हो जवान सब मिलकर करें मतदान, जब भी वोट डालने जाएं पहचान पत्र को साथ में लाएं, जन जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार आदि के साथ आमलोगों से मतदान के दिन अवश्य मतदान करने की गुहार लगा रहे थे।
उप विकास आयुक्त शशि रंजन प्रशिक्षु आइ.ए.एस. विशाल सागर तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए आमजनों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की ।
मानव श्रृंखला में संत जोसेफ उच्च विद्यालय दुमका, बालिका उच्च विद्यालय दुमका ,सिद्धू कान्हू उच्च विद्यालय दुमका, ग्रीन माउंट एकेडमी दुमका, जिला स्कूल दुमका, बालभारती विद्यालय दुमका तथा करहरबिल उच्च विद्यालय दुमका के छात्र छात्राओं ने अपने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में मानव श्रृंखला बनाई।
कड़हरबिल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिशिर कुमार घोष, बालिका उच्च विद्यालय दुमका की प्रधानाचार्या करुणा कुमारी, कैप्टन दिलीप कुमार झा, खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, खेलकूद संघ के प्रवक्ता मदन कुमार, चैम्बर आफ कामर्स के मनोज कुमार घोष, जीवानंद यादव, चंदन कुमार, शिक्षक कन्हैयालाल दुबे, काजेश कुमार झा, हेमकांत पंडित, संतोष कुमार कापरी, प्रियांकर परमेश, नीतू भारती, अखिल भूषण, मृणाल कांति सरकार, विभा कुमारी, राजेश कुमार, रंजीत साह, देवाशीष मुखर्जी, अशोक राय, विश्वरूप बनर्जी, सुनील शर्मा, मोना विनय, रंजीत कुमार सिंह, किशोर राजीव कुमार घोष, विजय आनंद हेंब्रम, इलियास इक्का, नीरज कुमार सिंह, अनुपम दास, बिपिन बिहारी वैद्य, अनुराग मिश्रा, अंजलि चक्रवर्ती, नीतू कुमारी, जीनत खानम, तरन्नुम खानम, रागनी, मोना मेहनाज, अभिशिक्ता, श्रावणी चटर्जी, रीना गुप्ता, कावेरी सिंहा, मधुमिता डे, रेखा साह, देवाशीष मुखर्जी, राजेश राय, दिलीप तपस्वी, राजीव घोष, अशोक राय चैधरी, मोहम्मद अली, नवनीत कुमार, पराक्रम शर्मा, देवेश दत्ता, कल्याणी, कैलाश प्रसाद राय, खगेंद्र झा, नवल किशोर, निर्मल शर्मा, सुरेंद्र साह आदि के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा मौजूद थे।





No comments:

Post a Comment