Tuesday 24 April 2018

दुमका 24 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 229 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन टाटा शोरुम चैक दुमका के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान दल के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत वाहन सवारों की सघन चेकिंग की गई। जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर या सीट बेल्ट बांध कर अपना वाहन चला रहे थे उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया गया ,जबकि सड़क सुरक्षा मानकों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से भविष्य में सड़क सुरक्षा के मानक को अपनाने की शपथ पत्र लेकर उन्हें लापरवाह चालक होने की पहचान देकर बताया गया कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाना न सिर्फ आपके जान की हिफाजत करता है बल्कि आपके परिवार को भी अचानक दुःखों के भँवरजाल में जाने से बचाता है। लोगों ने भविष्य में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी मानकों को अपनाने का आश्वासन दिया। आमलोगों ने जिला प्रशासन के इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।
अभियान दल में नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार, मध्य विद्यालय हिजला के शिक्षक जीवानंद यादव, बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक एहतेशाम उल हक, करहड़बिल उच्च विद्यालय के शिक्षक कन्हैयालाल दुबे, जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रांति किशोर, असीर रहमान, अमित कुमार, अभिषेक कुमार तथा नगर थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे ।



No comments:

Post a Comment