Saturday 14 April 2018

दुमका 14 अप्रैल 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 202 
लोकतंत्र का यह आधार, वोट न हो कोई बेकार आदि नारों से गूंजा दुमका शहर...
नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने मतदान के लिए किया वाॅक फाॅर वोट...

16 अप्रैल 2018 को दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस उद्देश्य से जिला प्रशासन स्वीप कोषांग के तत्वावधान में दुमका के प्रबुद्ध नागरिक तथा स्कूली बच्चों ने पैदल मार्च किया। हाथों में विभिन्न नारों से सजी तख्तियां लिए स्कूली बच्चे वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है जागरूक मतदाता, जाएं वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, एक वोट से ही जीत और हार वोट ना हो कोई बेकार, निर्भय हो मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे, सबकी सुनो सबकी जानो निर्णय अपने मन की मानो, हम मतदाता है जिम्मेदार वोट डालें सभी नर नार आदि नारे लगाते हुए दुमका के सिदो कान्हू चैक से शिव पहाड़ चैक गांधीनगर होते हुए श्रीराम पाड़ा पोखरा चैक वहां से विवेकानंद चैक होते हुए आंबेडकर चैक पर जाकर  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नमन कर वाॅक फाॅर वोट का समापन किया ।
वाॅक फाॅर वोट में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, करहरबिल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिशिर कुमार घोष, शिक्षक अनिल तिवारी, एन.सी.सी.के कैप्टन दिलीप कुमार झा, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैब, जिला खो-खो संघ के शैलेंद्र सिन्हा, जिला खेलकूद संघ के प्रवक्ता मदन कुमार, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, चैम्बर आफ कामर्स के मनोज कुमार घोष, शिक्षक जीवानंद यादव, कन्हैयालाल दुबे, चंदन कुमार, किशोर कुमार, सरफराज अली, विश्वरूप बनर्जी, रंजीत प्रसाद साह, अमन उल हक, के. अंसारी, होपन मुर्मू, सुभाष राय चैधरी, शशांक चक्रवर्ती, प्रभात शर्मा, अशोक राय चैधरी, उत्तम गुप्ता, सुनील कुमार, रंजीत मिश्रा, राजेश झा, भास्कर मुखर्जी, आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय तथा करहरबिल उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे।



No comments:

Post a Comment