दुमका 27 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 241
मोमेंटम झारखंड के तर्ज पर देवघर के कुमैथा स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में आयोजित चतुर्थ ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरोमनी के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा बालीजोर गांव की महिलाओं को बाली फुटवेयर से जोड़ कर उन्हें सशक्त करने का जो कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से महिलाओं को जबतक आर्थिक रुप से सशक्त नहीं किया जाएगा, तबतक एक सशक्त राज्य की कल्पना करना मुश्किल है।
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका में तसर से बनने वाली सामग्रियों का एक बेहतर माहौल है। माननीय गृह मंत्री द्वारा मयूराक्षी सिल्क की लॉन्चिंग की गई थी। आज मयूराक्षी सिल्क की पहचान राज्य स्तर पर ही नहीं देश में भी लोग मयूराक्षी सिल्क को जान रहे हैं। उन्होंने कहा कि तसर सिल्क के धागे और उससे निर्मित उत्पादों का दक्षिण भारत में बहुत मांग है ।उन्होंने कहा कि कुछ कार्य करने की अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। जिला प्रशासन दुमका की देखरेख में मयूराक्षी सिल्क का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय महिलाओं द्वारा मयूराक्षी सिल्क का निर्माण कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है।
No comments:
Post a Comment