दुमका 21 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 223
सड़क सुरक्षा सप्ताह (23 से 30 अप्रैल 2018)
जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका ने बताया कि कल से दुमका जिला में सड़क सुरक्षा सप्ताह आरम्भ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोग अपने अपने तरीके से सड़क सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं, फिर भी सड़क दुर्घटना थम नहीं रही। हम और आप, जब सड़क पर चलते हैं तो बहुत सी कमियों को कोसते हैं, पर क्या उन कमियों में कोई एक जो हममें है, उसे ठीक करते हैं, शायद नहीं। हर 4 मिनट पर देश अपना एक नौनिहाल खो रहा है, फिर भी चेतना मन्द है। उन्होंने कहा कि चलिए, इस सड़क सुरक्षा सप्ताह कुछ करते हैं। बड़ा नहीं, बहुत छोटा। बस.... ‘‘टोकना है’’ हेलमेट पहनने के लिए, सीट बेल्ट लगाने के लिए, मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के लिए, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को टू व्हीलर चलाने से रोकने के लिए, तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाने के लिए ... एक कोशिश ये भी करते हैं, टोकने का गिनीज रिकॉर्ड बनाते हैं, शायद कुछ एक जान हम बचा लें।
No comments:
Post a Comment