दुमका 10 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 185
- लेखा जाँच नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों पर होगी विधिसम्मत कार्रवाई....
- 13 अप्रैल को है लेखा जाँच की आखिरी तारीख...
दुमका एवं बासुकीनाथ नगर निकाय के लिए होने वाले आम निर्वाचन में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार, वाहन एवं चुनाव सम्बन्धित अन्य मदों में व्यय किए जाने वाले खर्चों का लेखा, प्रेक्षक के द्वारा जाँच कराना अनिवार्य है। 5 अप्रैल को प्रत्याशियों के लिए पहली लेखा जाँच की तिथि निर्धारित की गई थी, जबकि लेखा की दूसरी जाँच 09 अप्रैल को लेखा प्रेक्षक जयप्रकाश राम की निगरानी में वाणिज्य कर कार्यालय स्थित लेखा कोषांग में की गई। लेखा जाँच की तीसरी और आखिरी तारीख 13 अप्रैल निर्धारित की गई है। 13 तारीख तक लेखा जांच नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 77 सहपठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि 09 अप्रैल को हुए लेखा जांच में दुमका नगर पर्षद क्षेत्र के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गरीब दास सहित वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार क्रमशः प्रशांत दास, मोहम्मद जहांगीर आलम, ब्रजकिशोर साह, अरबी खातून तथा सुमंत कुमार यादव ने अभी तक अपना लेखा व्यय का जांच नहीं कराया है। उसी प्रकार वासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद उम्मीदवार क्रमशः अमित कुमार, सुनीता देवी, कविता देवी, अमर दास, संजीव मिश्र, बहामुनि टूडू, कौशल्या देवी, जामनी देवी, विसरजनी देवी तथा रंभा देवी ने भी अभी तक अपना लेखा जांच नहीं करवाया है।
लेखा जांच में व्यय प्रेक्षक जयप्रकाश राम लेखा कोषांग के वरीय पदाधिकारी वाणिज्य कर पदाधिकारी दुमका शशि कुमार प्रभारी पदाधिकारी सहायक आयुक्त वाणिज्य कर कंचन बिरुवा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेंद्र मेहरा, लेखा पदाधिकारी डीआरडीए आशुतोष कुमार,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डा.मोहन ठाकुर, प्रधान लिपिक रामचंद्र साह, पंकज कुमार वर्मा, अमित कुमार मुखर्जी, वैद्य प्रकाश झा तथा अजय कुमार दास आदि थे।
No comments:
Post a Comment