Friday 20 April 2018

दुमका 20 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 222 
मुखिया एवं जल सहिया पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई...
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शौचालय निर्माण से संबंधित राषि को विमुक्त नहीं किये जाने पर उपायुक्त ने जल स्वच्छता समिति के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निदेष दिया कि इसकी जांच कराकर मामले का त्वरित निष्पादन की जाय। दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुखिया, जल सहिया आदि की संलिप्ता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी तथा मुखिया की वित्तीय शक्ति छीन ली जायेगी एवं उन्हें बर्खाष्त कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि शौचालय निर्माण के उपरांत 12000 रु0 की प्रोत्साहन राषि दी जाती है। विभिन्न प्रखंडों में शौचालय निर्माण हो जाने के बावजूद प्रोत्साहन राषि विमुक्त नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment