Friday 6 April 2018

दुमका 06 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 171 
  • 49569 मतदाता कर सकेंगे नगर निकाय चुनाव में मतदान...
  • दुमका के वार्ड न. 13 तथा वासुकिनाथ नगर निकाय के वार्ड न. 1 में हैं सर्वाधिक मतदाता...
  • दुमका के वार्ड न.5 तथा वासुकिनाथ के वार्ड न.10 में हैं सबसे कम मतदाता...
  • 37 पदों के लिए 168 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में...

16 अप्रैल को दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय चुनाव में 49569 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 25943 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 23,626 है। दुमका नगर निकाय में मतदाताओं की कुल संख्या और 38398 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 20196 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 18202 है। वासुकिनाथ नगर निकाय के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 11171 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5747 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5424 है।
दुमका नगर निकाय के अंतर्गत सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या वार्ड नंबर 13 में है, जहां कुल 2490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1311  तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1179 है। दुमका नगर निकाय में सबसे कम मतदाता वार्ड नंबर 05 में है, जहां 604 पुरुष तथा 586 महिला सहित कुल 1190 मतदाता हैं। वासुकिनाथ नगर निकाय के अंतर्गत सबसे अधिक मतदाता वार्ड नंबर 01 में है जहां 637 पुरुष तथा 553 महिलाओं सहित कुल 1190 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वासुकिनाथ नगर निकाय के अंतर्गत सबसे कम मतदाता वार्ड नंबर 10 में है जहां 276 पुरुष तथा 223 महिला मतदाता सहित कुल 499 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
दुमका नगर निकाय के प्राथमिक विद्यालय दुर्गा स्थान रसिकपुर दक्षिणी भाग स्थित मतदान केंद्र पर सबसे अधिक 1280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे ,जिसमें 679 पुरुष तथा 601 महिला मतदाता होंगी। वासुकीनाथ नगर निकाय के बाल विकास परियोजना कार्यालय जरमुंडी स्थित मतदान केंद्र में सर्वाधिक 1016 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 468 पुरुष तथा 548 महिला मतदाता होंगी। दुमका नगर निकाय के अंतर्गत क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय दुमका पूर्वी भाग स्थित मतदान केंद्र पर सबसे कम 335 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 161 पुरुष तथा 174 महिला मतदाता होंगी। वासुकीनाथ नगर निकाय के सामुदायिक भवन नवाडीह स्थित मतदान केंद्र पर सबसे कम 350 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिसमें 179 पुरुष तथा 171 महिला मतदाता होंगी।
दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय चुनाव में कुल 37 पदों के लिए 168 प्रत्याशी अभी भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। दुमका नगर निकाय अध्यक्ष पद के लिए 05, उपाध्यक्ष पद के लिए 07 तथा 21 वार्ड सदस्य पद के लिए 89 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। वासुकिनाथ नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए 04,उपाध्यक्ष पद के लिए 07 तथा 12 वार्ड सदस्य पद के लिए 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

No comments:

Post a Comment