Tuesday 3 April 2018

दुमका 03 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 162 
जिला आईएपी समिति की बैठक दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण जरूरत वाले जगहों पर कराया जाए खासकर फोकस एरिया में आंगनबाड़ी की सुविधा अवश्य हो ताकि फोकस एरिया के बच्चों का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि नारगंज को फोकस में रखकर विकास के कार्य किए जाएंगे। नारगंज के आसपास की जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र एवं जरूरी सुविधाएं अविलंब उपलब्ध कराया जाएगा। पेयजल आपूर्ति योजना के तहत सभी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है बहुत जल्द सभी फोकस एरिया में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ सभी आदर्श गांव में भी पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पेयजल लैब पुस्तकालय शौचालय एवं स्मार्ट क्लासरूम भी बहुत जल्द बनाया जाएगा वैसे जगह जहां पर  किसी प्रकार की सड़क नहीं है वैसे जगहों पर एप्रोच रोड का निर्माण भी कराया जाएगा। बालीजोर में प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। ताकि बलीजोर के महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हैं बाली फुटवेअर को एक उचित स्थान तथा बाजार मिल सके। बासुकी अगरबत्ती के निर्माण हेतु बहुत जल्द मशीन खरीद लिया जाएगा जिसमें जरमुंडी के 100 महिलाओं को इस रोजगार से जोड़ा जाएगा साथ ही साथ मोटर ड्राइविंग कंप्यूटर ट्रेनिंग हॉस्पिटैलिटी हाउसकीपिंग में ट्रेनिंग देकर महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। काठीकुंड में 100 महिलाओं को हैंडलूम की ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिगं पाकर महिलायें मयूराक्षी सिल्क एवं स्थानीय पंची ड्रेस का निर्माण कर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकेंगी। जिला प्रशासन महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। महिलाओं को छोटे-छोटे उद्योग से जोड़कर उन्हें पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जब तक महिलाओं को आर्थिक रुप से सुदृढ़ नहीं किया जाता तब तक समाज का समग्र विकास संभव ही नहीं है। दुमका जामा सरैयाहाट तथा मसलिया में स्टिचिंग सेन्टर खोला जायेगा। प्रत्येक स्टिचिंग सेंटर में 25 मशीनें उपलब्ध रहेंगी जिनमें 50 महिलाओं को काम दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी आदर्श ग्राम में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कराया जाए साथ ही जगह चिन्हित कर यात्री सेड का भी निर्माण कराया जाए। जरूरत के हिसाब से पुलिया का निर्माण महत्वपूर्ण स्थलों पर जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने कहा कि हर खेत में पानी पहुंचाने के लिए वाटर इरीगेशन ग्रीड का निर्माण कराया जाएगा ताकि सभी किसानो के खेत में पानी उपलब्ध हो सके।



No comments:

Post a Comment