दुमका 11 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 187
- ईवीएम का हुआ दूसरा रेंडमाइजेशन...
- तय हुआ किस मतदान केन्द्र पर कौन सा कन्ट्रोल तथा कौन सा बैलेट यूनिट किया जायेगा इस्तेमाल...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका सह उपायुक्त मुकेश कुमार, दुमका नगर निकाय के सामान्य प्रेक्षक अवध नारायण प्रसाद तथा वासुकिनाथ नगर पंचायत के सामान्य प्रेक्षक विद्यानंद शर्मा पंकज की निगरानी में जिला सूचना विज्ञान केंद्र दुमका में ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। इस रेंडमाइजेशन द्वारा यह तय हो गया कि जिले के अंतर्गत दुमका एवं वासुकीनाथ नगर निकाय में 16 अप्रैल को कुल 57 मतदान केंद्रों में होने वाले मतदान में किस मतदान केन्द्र पर ईवीएम के किस नम्बर का कंट्रोल और बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही दुमका तथा वासुकिनाथ नगर निकाय चुनाव में मतदान के लिए सुरक्षित रखे जाने वाले कंट्रोल तथा बैलेट यूनिट का भी निर्धारण हो गया। उल्लेखनीय है कि दुमका नगर निकाय में मतदान हेतु 4 -4 तथा वासुकिनाथ नगर निकाय में मतदान हेतु 2-2 कंट्रोल तथा बैलेट यूनिट सुरक्षित रखे जाएंगे।
अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, दुमका नगर निकाय चुनाव के सामान्य प्रेक्षक अवध नारायण प्रसाद, वासुकिनाथ नगर निकाय के सामान्य प्रेक्षक विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, सभी पदों के लिए प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी सहित विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थीगण उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment